20 साल से गाँव में बिजली नहीं है, समस्या का निराकरण नहीं हुआ...कृपया मदद करें-
ग्राम-सीतारामपुरम, तहसील-बुर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से पोज्जे मडावी बता रहे हैं, गाँव में 36 घर है, वे 20 साल से वहां जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन आज तक गाँव में बिजली नहीं है, जिसके कारण लोगों को रात में सांप-बिच्छू का भय बना रहता है, कई बार जहरीले जीव के काटने की घटना हो चुकी है, बिजली नही होने के कारण कई ऐसी समस्या आती है, तेलंगाना सरकार को सौर उर्जा बिजली के लिये अपील किये हैं, पर कोई निराकरण नहीं हो रहा है, इसलिये सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है : PO@9490157005. संपर्क नंबर@8688088244.