भूमि पट्टा के लिए किये आवेदन कोई सुनवाई नही, कृपया सहयोग करे-
ग्राम-सीतारामपुरम, पंचायत-अर्जुनवाडा, तहसील-पाल्वानाचा, जिला-भद्रादी कोठगुडम (तेलंगाना) से मडावी भद्रय्य बता रहा है भूमि पट्टा की समस्या छत्तीसगढ़ प्रदेश सुकमा जिला क्षेत्र में जहाँ आदिवासीयों के बिच सलवा जुडूम अभियान चलाये गये थे जिसकी वजह से अपनी गाँव छोड़कर तेलंगाना राज्य में जाकर शरण लिए बताया जा रहा है यह करीब 20 साल हो गया फसल उपजाने लायक जमीन काबिज कर आदिवासी अपनी जीवनयापन कर रहे है. वर्तमान स्थिति में इन आदिवासीयों को जमीन पट्टा की समस्या है बता रहे है जमीन बनवाने के लिए कई बार P.O. एंव जिला कलेक्टर के पास आवेदन किये थे जिसका कोई तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात करके जमीन पट्टा दिलाने सहयोग करे. PO@9490157005. संपर्क@8897462830
Posted on: Oct 13, 2019. Tags: PROBLEM TELANGANA VAMJAM SURESH
रे रे ला रे ला रे ला रेला...गोंडी गीत-
ग्राम-चिन्ताकुन्टा, पंचायत-मोते, तहसील-बूर्गमपाड,जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से हस्मथ उल्ल्हा गोंडी गीत सुना रही है:
रे रे ला रे ल्ला रे ला रेला-
रे रे ला रे ल्ला रे ला रे ला-
ओदूड़ा यव्वा गोलागोंडा-
ओदूड़ा यव्वा गोलागोंडा-
गुन्डाता पोर्रो जामारो-
माराता पोर्रो बेनूडयव्वा...
Posted on: Oct 12, 2019. Tags: HASMATH ULLHA TELANGANA SONG
गोंडी गीत : रे रे लय्यो रे रे ला रे रे ला...
गाँव-चिन्ताकुन्टा, पंचायत-मोते, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्राद्रि कोत्तगूडेम (तेलंगाना) से हस्मथ उल्ल्हा गोंडी गीत सुना रही है:
रे रे लय्यो रे रे ला रे रे ला-
रे रे लय्यो रे रे ला रे रे ला-
कन्देकर्रा ऊसोड़ो गलेवा-
कन्देकर्रा ऊसोड़ो गलेवा-
ऊसोड़ ऊदानोंड बेनूड़ो गलेवा-
सूरुड संदुरुड यन्नालो गलेवा-
बेनी सिन्नालूदारो गलेवा...
Posted on: Oct 12, 2019. Tags: HASMATH ULLHA TELANGANA SONG
लोग उबड़ खाबड़ रोड से परेशान हैं, आवेदन करते हैं, कोई सुनवाई नहीं होती-
ग्राम-चिंतकुंटा, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से चिंतकुंटा गाँव बड़ा आदमी रोड समस्या के बारे में बता रहे हैं| इस जगह पर कई वर्ष बिट गया पर अभी तक तेलंगाना सरकार कोई रोड़ नही बनाए जिसे आने-जाने में कई दिक्कतों का सम्सना करना पड़ता है आपातकालीन स्थिति एबुलेंस बुलाने पर गाँव तक नही आ पाते यह एक और भीकारण बन जाता है इस रोड की समस्या को कई बार अधिकारीयों के पास किये पर इसलिए सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं|ये दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्इया को निराकरण कराने में मदद करें. सरपंच@9849239765. संपर्क@9502672479.
Posted on: Oct 11, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM CHINTAKUNTA PROBLEM TELANGANA
जमीन पट्टा के लिए कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं...मदद की अपील-
ग्राम-पालेवांगु,पंचायत-गुंडालापाड, तहसील-मुलकालापल्ली, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से वंजम उंगा जमीन पट्टा से जुडी समस्या बता रहा है. हमारे इस गाँव को बसे कई साल हो रहे हैं इस जगह पर अभी तक जमीन का पट्टा नही मिला है| इस समस्या को अर्थात जमीन पट्टा बनवाने के लिए अधिकारीयों के पास कई बार आवेदन किये परन्तु कोई सुनवाई नही कर रहे है इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. सरपंच@6063568606. पीओ@9490157005. कलेक्टर@9440366555. ग्रामीण @7993543529.