पुल नहीं होने के कारण आने जाने में समस्या हो रही है, कृपया पुल बनाने में मदद करें...
शुकुलराम कश्यप ग्राम-पुसपाल, पंचायत-कोलम, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में पुलिया की बहुत समस्या हैं, गांव के लोगों आने-जाने में समस्या होती हैं, और बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती हैं समय पर नही जा पाते हैं, वहां 35 घर का जनसंख्या हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@7647007597.
Posted on: Aug 11, 2021. Tags: CG LOHANDIGUDA PROBLEM PULIYA SHUKALURAM KASHYAP
उज्ज्वला योजना का लाभ मिलना चाहिए लेकिन नही मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से देवसिंह कश्यप ग्रामीणों के साथ बता रहे हैं कि उन्हें उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। वे चूल्हे पर खाना पकाते हैं जिससे दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गैस सिलेण्डर दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406169979, सचिव@7648021198.
Posted on: Jul 31, 2021. Tags: CG DEVSINGH KASHYAP GAS LOHANDIGUDA PROBLEM UJJWALA YOJANA
पानी की समस्या के लिये कई बार आवेदन दे चुके है, सुनवाई नहीं होती...
ग्राम पंचायत-भेजा, (नयापारा) ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आमावती कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में पानी कि बहुत समस्या है| नाला से पानी लाना पड़ता है, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@7646984438, PHE@8670541769.
Posted on: Jul 31, 2021. Tags: AMAWATI KASHYAP CG LOHANDIGUDA PROBLEM WATER
विकलांग पेंशन की समस्या;कृप्या मदद की अपील... कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लालुराम कश्यप बता रहे हैं उनका लड़का विकलांग है, चलने बोलने में उन्हें बहुत परेशानी होती है, उन्हें होस्पिटल में विकलांग प्रमाण पत्र बनवाये हैं लेकिन 90% बनाये है, उनका सचिव सरपंच को विकलांग पेंशन जोड़ वाने के लिए कई बार बोले लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406169979, सचिव@7648021198, सीईओ@@8889251366.
Posted on: Jul 29, 2021. Tags: CG DISABLED PENSION LALURAM KASHYAP LOHANDIGUDA PROBLEM
अब नव युग की गंगोत्री से, बही ज्ञान की धारा है...
कुटेंग, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बसंत कश्यप एक गीत सुना रहे हैं:
अब नव युग की गंगोत्री से-
बही ज्ञान की धारा है-
हम युग का संकल्प करेंगे-
यह संकल्प हमारा है-
ए विपक्षी तरा चले हम-
करने युग निर्माण चले-
भक्तो के उद्धार के लिये-
उनने सदा प्रयास किया... (AR)