बुजुर्गो का पेंशन का पैसा न मिलने की समस्या कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-बाग़मुंडी, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम कवासी बता रहे हैं की इनके उम्र 65 साल से ऊपर हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला है| इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: सरपंच@8302391209, CEO@9406016762.
Posted on: Jul 27, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM KAWASI CG PENSION PROBLEM
कई बार शिकायत करने के बाद भी विधवा पेंसन नही मिल रहा है...कृपया मदद करें
साली मारी पारा, ग्राम पंचायत-हसलनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडागांव, (छत्तीसगढ़) से सुद्दानैनो पति स्व: श्री राम सिंह बता रहे हैं, कि उन्हें विधवा पेंसन नही मिल रहा है, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हो रही है| उनके अभी छोटे-छोटे बच्चे हैं| अभी वे मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे हैं| इसकी शिकायत वे कई बार सरपंच सचिव को दिए हैं लेकिन आज तक नही मिल रहा है| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| सचिव@9770371500, SDM@8839392611, कलेक्टर@ 9399394695, संपर्क नम्बर@6265344118.
Posted on: Jul 11, 2021. Tags: CG KONDAGANW PENSION PROBLEM SUNNENA
मुझे विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है,पहले मिलता था बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहें है, कृप्या मदद की अपी
ग्राम-पंचायत बड़े काकलूर धुरवापारा विकास-खण्ड बास्तानार जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से एक बूढ़ी विधवा स्त्री लखमी जिसकी उम्र करीब 60-70 साल है वह बता रहीं हैं कि उनके घर में काम करने के लिए कोई नहीं हैं वह भी काम नही कर पाती है उसका शरीर पूर्ण रूप से कमजोर है,उन्हें पहले विधवा पेंशन मिल रहा था,अब नही मिल रहा है,उन्हें विधवा और वृद्ध पेंशन दोनों ही नही मिल रहा है|उन्हें जीवन काटना मुश्किल हो गया है|सरपंच महोदय को आवेदन किये थे पर इसका कोई जवाब नही मिला|सरपंच महोदय @ 9479019041.सी ई ओ @9406016762.
Posted on: Jul 02, 2021. Tags: BASTANAR CG LAKHAMI PENSION WIDOW
गाव बेलवाडा जिला बीजापुर से पेंशन का समस्या समाधान हुआ है
गाव बेलवाडा जिला बीजापुर राज्य छतीसगढ़ से कान्ति बता रहे हैं.पेंशन के पैसे नही मिलता था.अभी मिल रहा हैं.तीन महिना हो रहा हैं.मार्च में पेंशन अपने खाते में आ रहा है जो साथी मुझे मदद किए उनके के लिए धन्यवाद बोलना साथी हु मै पहले नगरपाली में आवेदन दियी थी पर नहीं हो पाया cg नेट में रिपोर्ट कर वाई तो पेंशन मिलना शुरु हुआ आभी पेंशन खुल गया है आप सभी cg नेट के साथीयो को मेरा धन्यवाद है .कान्ति@9000258109
Posted on: Jun 27, 2021. Tags: bijapur c.g getting pension
पंचायत के अधिकारियों का कहना है योजना बंद हो गयी है, पेंशन नहीं मिल सकता...
ग्राम-दुलहरी, विकासखण्ड-करकेली, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से अहिवरन सिंह बता रहे हैं कि उनको वृद्धवस्था पेंशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में उन्होंने सरपंच में पास निवेदन किया, लेकिन सरपंच का कहना है योजना बंद हो चुकी है इसलिये नहीं बन रहा है| 3 साल से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिये सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें: संपर्क नंबर@9300642934. सरपंच@9753135262, सचिव@8319323348. (188270)