पंचायत के अधिकारियों का कहना है योजना बंद हो गयी है, पेंशन नहीं मिल सकता...
ग्राम-दुलहरी, विकासखण्ड-करकेली, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से अहिवरन सिंह बता रहे हैं कि उनको वृद्धवस्था पेंशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में उन्होंने सरपंच में पास निवेदन किया, लेकिन सरपंच का कहना है योजना बंद हो चुकी है इसलिये नहीं बन रहा है| 3 साल से आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रहा है इसलिये सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें: संपर्क नंबर@9300642934. सरपंच@9753135262, सचिव@8319323348. (188270)