राशन कार्ड नहीं है.राशन की समस्या हो रही है,राशन कार्ड बनवाने में...कृप्या मदद करें-

ग्राम-पंचायत बड़ेबोदेनार न.02 तातीपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से समारूराम कडियाम बता रहे है,राशनकार्ड नही बना है,2014-15 में सचिव-सरपंच और ब्लाक में कई बार फार्म जमा कर चुके है,लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहें है, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं,अधिकारियों से संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें:सरपंच@9406483354 सचिव@9406845840 CEO@9406016762 संपर्क@7587038528 हैं|

Posted on: Oct 30, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

वोटर कार्ड नहीं होने से राशन कार्ड नही बना रहें हैं, कृपया वोटर कार्ड बनवाने में मदद करें...

ग्राम-नवा, पंचायत-बोदरी, नम्बर 10 तहसील-मनगवा, थाना-मनगवा, जिला रीवा (मध्यप्रदेश) से महेश साकेत अपनी समस्या बता हैं वोटर कार्ड नही बनाने की वजह से राशनकार्ड बनवाने में दिक्कत हो रहीं हैं इसलिए वोटर कार्ड के लिए बी.एल.ओ के पास आवेदन किये तथा तहसील दार को से भी बात किये किन्तु उनके द्वारा अस्वासन दिए की इस समय नही बनेगा जो की पिछले तीन महीने से घुमा रहें हैं वोट कार्ड नही के कारण राशन नि ले पा रहें हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबर पर बात करके वोटर कार्ड बनवाने में मदद करें: BLO@9630163161. संपर्क@9770583246

Posted on: Oct 18, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

मेरा राशनकार्ड जप्त कर लिए है, राशन लेने में दिक्कत हो रहीं हैं, राशनकार्ड छुड़वाने में मदद करें...

ग्राम पंचायत-बोरसरा, विकासखंड-नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) से रविन्द्र कुमार (दृष्टिबाधित) बता रहें हैं राशनकार्ड की समस्या ग्राम पंचायत सचिव महोदय के द्वारा राशनकार्ड जप्त कर लिए गये हैं जिसे राशन लेने में दिक्कतें हो रही है, घर में पत्नी गर्भवती होने के कारण तथा दृष्टिबाधित के कारण और अन्य व्यवस्था नही हो पा रहे हैं यह एक और समस्या है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके राशनकार्ड फ/इर जारी कर राशन दिलवाने में सहयोग करे. सचिव@9340026871, सरपंच@9755725144, संपर्क@6269358757, (179606)

Posted on: Oct 16, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

मैं राशन कार्ड बनवाने के लिए 5 साल से आवेदन देते-देते थक गया हूँ, अभी तक नहीं बना है...

ग्राम-छोटे कडमा, पंचायत-बड़ेकड़मा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी लच्छु कश्यप है जो बता रहे है कि उनके परिवार में छह लोग है लेकिन उनका राशन कार्ड नहीं बना है, राशन कार्ड बनवाने के लिए 5 साल से सरपंच सचिव के पास आवेदन देते-देते थक गया है लेकिन अभी तक नहीं बना है | बन्नी मजदूरी करके अपना परिवार चला रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सचिव@7587049236, सरपंच@8103074418, CEO@7835814506, संपर्क नम्बर@6301049510. (174168)

Posted on: Oct 15, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

नये राशन कार्ड बने है, नहीं मिल रहे है, राशन लेने में बहुत समस्या हो रही है, कृपया मदद करें...

ग्राम+पंचायत-मुर्कोल, विकासखंड-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर छत्तीसगढ़ से रामधनी पोर्ते के साथ गाँव साथी और वर्तमान सरपंच है जो बता रहे है कि गाँव के लोगो का नये राशन कार्ड बने है और वो नहीं मिल रहे है | उसके कारण सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है | राशन भी नहीं मिल रहा है बहुत सी जगहों में उनको दिक्कत हो रही है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके नये राशन कार्ड दिलवाने में मदद करें : फ़ूड इंस्पेक्टर@7974416084, वाड्रफनगर CEO@77230801552, कलेक्टर@9977407988. संपर्क नम्बर@9669208515 (174521).

Posted on: Oct 13, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download