मेरा राशनकार्ड जप्त कर लिए है, राशन लेने में दिक्कत हो रहीं हैं, राशनकार्ड छुड़वाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-बोरसरा, विकासखंड-नवागढ़, जिला-जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) से रविन्द्र कुमार (दृष्टिबाधित) बता रहें हैं राशनकार्ड की समस्या ग्राम पंचायत सचिव महोदय के द्वारा राशनकार्ड जप्त कर लिए गये हैं जिसे राशन लेने में दिक्कतें हो रही है, घर में पत्नी गर्भवती होने के कारण तथा दृष्टिबाधित के कारण और अन्य व्यवस्था नही हो पा रहे हैं यह एक और समस्या है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से निवेदन कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके राशनकार्ड फ/इर जारी कर राशन दिलवाने में सहयोग करे. सचिव@9340026871, सरपंच@9755725144, संपर्क@6269358757, (179606)