पीडितो का रजिस्टर्::;आवास एवम शासन की योजनाओ का लाभ दिलाये

नरेश पिता वंजा कोशा ग्राम तोयनार ग्राम पंचयत तोयनार ब्लाक बीजापुर जिला बीजापुर राज्य छत्तीसगढ़ से बता रहे कि 2006 में नक्सलियों ने उनके पिता वंजा कोशा की हत्या कर दी गई थी.लेकिन आज तक हमारे परिवार को कोई सहायता नही मिली है |हमको आवास एवम् नक्सल पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली सहायता राशि दिलाए जाने का कष्ट करे|संपर्क नंबर :6265827978

Posted on: Feb 10, 2023. Tags: BIJAPUR BY CG KILLED MAOISIT MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर ;नौकरी चाहिए

मीना ग्राम पदमूर ग्राम पंचायत पदमूर थाना गंगालूर जिला बीजापुर राज्य छत्तीसहगड़ से बता रही है कि 2006 मे नक्सलियों ने उनके पिता लक्षमइया की हत्या कर दी गई थी |जिसके कारण हम गाँव छोड़कर बीजापुर आकर रहने लगे है। शासन के तरफ से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है ,परिवार मे किसी सदस्य को नौकरी मिल जाने से सुविधा होती|क्रपया नौकरी दिलाने मे सहयोग करे |संपर्क नंबर :8815665079 :

Posted on: Feb 09, 2023. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED JOB MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करें

ग्राम:मनकेली,पंचायत:मंकेली,ब्लॉक:बिजापुर,जिला:बिजापुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की सुमित्रा मोडयम बता रही है की उनकी पिता (बुद्रम मोड़यम) को 02-01-2013 को नक्सलियों ने मार डाला था। उसने कहा कि उसे मुआवजे के रूप में सरकार से वित्तीय सहायता मिली थी, लेकिन उस समय वह छोटी थी, उसे याद नहीं था कि कितना मुआवजा दियासरकार से गया था। सुमित्रा अभी बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। परिवार में उनकी माँ और सुमित्रा रह रहे है। उनके पास राशन कार्ड और बस पास भी है। सुमित्रा को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी मिल रही है। सुमित्रा ने कहा कि उसने पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके पुलिस नौकरी दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर :

Posted on: Feb 07, 2023. Tags: BIJAPUR CG JOB KILLED MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :सरकारी नौकरी चाईए

ग्राम: मुरगंडा,ग्राम पंचायत:मुरगांडा,ब्लॉक: उसूर,जिला:बिजापुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की सोहन कसलम(पिता का नाम: नच्चूलू) बता रहा है कि उनके बड़े भाई वेंकट कासलम (पिता का नाम लच्छूलू) को 2010 में नक्सलियों ने मार डाला था। अब वे सीआरपीएफ कैंप होने के कारण अपने गांव में रह रहे हैं। सुहान ने कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजे के रूप में 3 लाख रुपये मिले। सुहान चाहते हैं अपने परिवार का समर्थन करने के लिए एक सरकारी नौकरी करना चाहता है।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर: 6268822205.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: BIJAPUR CG JOB KILLED MAOIST REGISTER USOOR VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर: सरकारी नौकरी चाहिए कृपया मदद करें

ग्राम:मुरकी नार,ग्राम पंचायत: आवापल्ली,ब्लॉक: उसूर,जिला:बीजापुर, राज्य:छत्तीसगढ़ से सरिता(पति का नाम:गणपति आलम) बता रही है कि 2016 में उसके पति को नक्सलियों ने मार डाला था। सरिता ने कहा कि सरकार ने उन्हें 5 लाख रुपये दिए क्योंकि उन्होंने अपने पति को खो दिया।सरिता अकेली रहती है। अब वह मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है और उसने 5वीं तक पढ़ाई की है। उसने कहा कि उसने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया और सफल नहीं हुई। अब उसने पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन किया था और अभी तक नहीं मिली है। उसके पास राशन कार्ड है।इसलिए सरिता सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रही है कि नौकरी दिलाने के लिए अधिकारियों से बात करें।संपर्क व्यक्ति का नंबर;7723062893———————————————————————————————————————

Village: Murki Nar, Gram Panchayat: Avapalli, Block: Usoor, District: Bijapur, State: Chhattisgarh, Sarita (Husband’s name: Ganpati Alam) is telling that her husband was killed by Naxalites in 2016. Sarita said that the government gave her 5 lakh rupees as compensation. Sarita is living alone. Now she is living as a laborer and she has studied up to 5th standard. She said that she applied for a government job and was not successful. Now she applied for a police job and has not yet received it. She has a ration card.That’s why she is requesting the colleagues of CGnet to talk to the officials to get her job.contact number:7723062893

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: BIJAPUR CG JOB KILLED MAOIST REGISTER USOOR VICTIM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download