हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छेड़पाल, कुकडीपानी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सरोजनी मरकाम बता रहे हैं उनके गाँव में आंगनवाड़ी भवन की समस्या है आंगनवाड़ी केंद्र नही होने कारण गाँव के छोटे बच्चे नही पढ़ पाते हैं गाँव में आंगनवाडी भवन ही नही बनाये हैं, इस आंगनवाडी भवन को लेकर किसी को शिकायत नही किये किन्तु शिक्षा की अगर बात किये जाए तो आंगनबाड़ी बनाना चाहिए क्योंकि नीव का शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों को अपील कर रहें है दिए गयें फ़ोन नंबर पर बात करके आंगनवाड़ी भवन बनवाने में मदद करे जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा मिल सके: सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409, संपर्क@7987439441.