हमारे गांव में रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होतीं हैं-
ग्राम पंचायत-छिंदावाडा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से महेश बघेल बता रहे हैं उनकें गांव में रोड की बहुत समस्या है| लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है| मेन रोड से गांव तक नहीं बना है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, दिए गयें नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@6268496230, सचिव@8982120509, संपर्क नंबर@9171350071.