वज्जिका भाषा और गुरुगोविंद सिंह पर चर्चा...
मालीघाट, मुज़फ्फर (बिहार) से सुनील कुमार सनाजसेवी जोगिंदर सिंह दलवीर से गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में चर्चा कर रहे हैं, गोविंद सिंह जी का जन्म 26 दिसंबर , 1666
पटना में हुआ, उनकी मूल भाषा वज्जिका थी, उन्होंने कई काव्य रचनायें वज्जिका भाषा में की, ये भाषा बिहार के वैशाली और मुज़फ्फर जिले में बोली जाती है,
राज केहू हस न देई हैं जे लेई है-
निज भुज से लेई हैं, निज बल से लई हैं|
इस तरह से उनकी कई रचनायें हैं ...