गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है...मदद की अपील-

ग्राम-बिछिहर, पंचायत-घुमन, विकासखण्ड-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से बंसीलाल, नवलेश कुमार कोल, मोहनलाल गोंड, शंकरलाल कोल और रामकली कोल बता रहे हैं| गांव की आबादी लगभग 300 है| गांव घने जंगलो के बीच बसा है| वहां पर बिजली और रोड नहीं है | स्कूल बंद हो चुका है| किसी को आवास नहीं मिला है| वर्तमान में गांव में पानी की बड़ी समस्या है| गांव में दो हैण्डपंप है| एक काफी दिनों से बंद पड़ा है| दूसरे को लोग बनवाकर कर काम चला रहे हैं| जो पर्याप्त नहीं है| निवासी 2 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं| गांव की स्थिती बहुत खराब है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: कलेक्टर@7587979100, कमिश्नर@7587965200. मोहनलाल कोल@7389659391.

Posted on: Apr 14, 2019. Tags: JAGDISH YADAV MP PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download