तीन हफ्ते पहले हैदराबाद से घर वापस आ गये पर घर में राशन की समस्या है, कृपया मदद करें...

ग्राम डभौरा बस्ती, वार्ड क्रमांक 4, जिला रीवा (मध्यप्रदेश) से महेश कुमार वर्मा पिता संगमलाल वर्मा बता रहे हैं कि हैदराबाद शहर में काम करने के लिए गये थे लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण अभी तीन हफ्ते पहले घर वापस आ गये हैं | आने के पहले मेडिकल जाँच भी करवाया गया किसी प्रकार का कोई लक्षण नही है पर घर में गरीबी के कारण राशन दाल पैसों की बहुत समस्या है एक हजार रुपये मांग कर रहें है जो सरकार ने वादा किया था |  सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहें है राशन और की व्यवस्था कराने में मदद करें. संपर्क@8827549835 RK

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MAHESH KUMAR VARMA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

सूरत काम करने गए थे, घर वापस आ गये है, परन्तु मजदूरी नही मिल रहा है, कृपया काम दिलवाएं...

ग्राम-छतैनी, पोस्ट हरदौली ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मुन्नी लाल वर्मा बता रहे हैं कि सूरत शहर में मजदूरी करने के लिए गये थे कोरोना संक्रामक लॉकडाउन की वजह से लगभग 2 माह मजदूरी नही मिला इसलिए किसी भी तरह घर वापस आ गये है परन्तु गाँव में किसी प्रकार की कोई मजदूरी नहीं मिल रहा है जिसे हम लोगो को रोजी-रोटी के लिए बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहें है दिए मोबाइल नंबर पर बात कर रोजगार दिलाने में मदद करें.सचिव@9981335746. संपर्क@7580963236. RK

Posted on: Jun 12, 2020. Tags: CORONA PROBLEM MUNNILAL VARMA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन के बाद शहर से गाँव आये, पर हमारे पास काम नहीं, हमे रोजगार दिलवाने में मदद करें...

ग्राम- छतैनी ब्लॉक-जवा थाना-पनवार जिला-रीवा मध्यप्रदेश से राजनारायण वर्मा बता रहें है कि मै लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसा था और बड़ी मुश्किल से भूखे प्यासे किसी तरह अभी घर आ गया हूँ पर गांव में भी काम नहीं मिल रहा है और मेरे जैसे ऐसे ही दर्जनों और मज़दूर हैं हम सब परेशान हैं | सरकार द्वारा कहा गया था कि वापस आने वालों के खाते में एक हज़ार रू दिया जाएगा पर हम लोगों में से किसी के भी खाते में वह पैसा नहीं आया है |  सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके गांव में काम  चालू करने का प्रयास करें : जवा CEO@9407803480, SDM@9750859545. संपर्क नम्बर@7485961830. (169545)     

Posted on: Jun 09, 2020. Tags: CORONA PROBLEM RAJNARAYAN VARMA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

आधा किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है..कृपया मदद करें

उल्ला रायपुर ,छत्तिस गढ़ ,राजेंदर नगर से वेद भाई ,सिवई साहू बता रही हैं कि उनकी गाँव में पानी की समस्या है एक महीना से दिक्कत हो रहा है बोर बिगाड़ गया है बार बार बंद हो रहा है आधा किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है नगर निघम के पास आवेदन किये लेकिन सुनाई नहीं दे रहे हैं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से समस्या को हल करने को मदद की अपील कर रहे हैं| नगर निगम ऐकिक का नंबर @9479059150,वेदभाई का नंबर @7389258307,संपर्क नंबर @9039142049. (168881)

Posted on: May 30, 2020. Tags: RAIPUR CG WATER PROBLEM BHAGY RASSI SONG VARMA VICTIMS REGISTER

मेरे पति गाँव में फंस गए हैं, मैं बच्चों के साथ रायपुर में हूँ, खाने की बहुत दिक्कत है, कृपया मदद करे

वीरगाँव, उरला इंडस्ट्रियल एरिया, रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा लॉकडाउन के कारण परेशानी में फंसी एक महिला से बात कर रहे हैं महिला गुंजन देवी बता रही हैं कि वे लॉकडाउन में फंसी हैं, उनके पति उनके साथ नहीं हैं, उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, उनके पास राशन कार्ड नहीं है, राशन की दिक्कत हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि इस समस्या की घड़ी में राशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@8962913080. नगर निगम आयुक्त वीरगाँव  श्रीकांत वर्मा जी @9479059150. भागीरथी वर्मा@9039142049(168380)

Posted on: May 26, 2020. Tags: BHAGIRATHI VARMA CG CORONA PROBLEM RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download