हमारे गाँव के तीनो सोलर पम्प के पानी टंकी फट गए, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते...

ग्राम पंचायत-सतीपारा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुरेन्द्र प्रसाद रजवाड़े बता रहे है उनके गाँव में तीन सोलर पम्प लगे है और तीनो का पानी टंकी फट गया है तीन महीने पहले उसके लिए उन्होंने ग्रामसभा में शिकायत किये थे कि पानी टंकी बदलवाया जाए लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है| सुबह-सुबह पानी ले जाने के लिए 1-2 घंटे इंतजार करना पड़ता है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में बात कर पानी की टंकी को ठीक करवाने में मदद करें: जिला कलेक्टर@9826443577, जिला C.E.O.@9165689001, सचिव@9753921925. संपर्क@9826659136.

Posted on: Apr 25, 2018. Tags: SONG SURENDRA PRASAD RAJWADE VICTIMS REGISTER

कम लिटिल चिल्ड्रेन कम टू मी, आई विल टीच यू ऐ बी सी...अंग्रेज़ी बाल कविता -

मसगा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) सुरेन्द्र कुमार यादव एक अंग्रेज़ी बाल कविता सुना रहे हैं :
कम लिटिल चिल्ड्रेन कम टू मी,
आई विल टीच यू ऐ बी सी – A B C D E F G H I J K L M N O P-
Q R S T U V W X Y Z –
इन दा मॉर्निंग कम टू मी –
आई विल सी यू कम टू मी...

Posted on: Mar 22, 2018. Tags: SONG SURENDRA KUMAR VICTIMS REGISTER

हमारे पारा में बिजली नहीं है, आवेदन देते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है कृपया हमारी मदद करे...

ग्राम-ढाडकरवा (मुवारीपारा), पोस्ट-देवकी, थाना-चंदोरा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुरेन्द्र कुमार बता रहे है कि उनके गाँव में बिजली लगवाने के लिए उन्होंने ग्राम सुराज में आवेदन दिया था तो बोले थे कि एक से डेढ़ महीने के अन्दर लग जायेगा लेकिन इंतजार करते करते नहीं लगा तो उन्होंने फिर से सूरजपुर जनदर्शन में आवेदन दिया तो उन्होंने भी एक से डेढ़ माह के अंदर लग जायेगा बोले थे लेकिन अभी 3-4 माह हो गए अभी तक नहीं लगा इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर बिजली लगवाने में मदद करें : सचिव@9294796029, सरपंच@8458854495, बिजली अधिकारी@8120047650. सुरेन्द्र कुमार@8223935637.

Posted on: Dec 13, 2017. Tags: SONG SURENDRA KUMAR VICTIMS REGISTER

आये दिन हमारे गाँव में हाथी के झुंड आते रहते हैं पर हमारे पारा में बिजली नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-ढाडकरवा, महुआरी पारा, पोस्ट-देवकी, थाना-चंदोरा, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुरेन्द्र कुमार बता रहे है कि उनके गाँव के पास हाथियों का आना जाना लगा रहता है और वहां पर बिजली नहीं है| उसके कारण बच्चो को पढने लिखने में बहुत दिक्कत हो रहा है | बिजली लगवाने के उन्होंने लिए ग्राम सुराज में शिकायत किये थे तो एक महीने लग जायेगा बोले थे लेकिन अभी तक नहीं लगा है फिर उन्होंने जनदर्शन में भी शिकायत किया लेकिन अभी तक नहीं लगा इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर बिजली लगवाने में मदद करें : बिजली विभाग@9009953860, सचिव@9294796029, सरपंच@8458854495. सुरेन्द्र कुमार@8223935637

Posted on: Nov 23, 2017. Tags: SONG SURENDRA KUMAR VICTIMS REGISTER

एक दिन मटिया में सभही के सिंगार होई, जब पिजड़ा से पंछी फरार होई...लोकगीत-

ग्राम बभनतलाव पोस्ट, थाना तहसील, जिला-रोहतास( बिहार) से सुरेंद्र उरांव एक लोकगीत सुना रहे है:-
अरे एक दिन मटिया में सभही के सिंगार होई-
जब पिजड़ा से पंछी फरार होई, जब पिजड़ा से पंछी फरार होई-
नाती नातेदार काम नही अएहे, नाती नातेदार काम नही अएहे-
गाँव के लोगवा सब खडी रही जयेहें, गाँव के लोगवा सब खडी रही जयेहें-
हो केवल भाई भततीजे सबका हार होई, हो केवल भाई भततीजे सबका हार होई-
जब पिजड़ा से पंछी फरार होई, जब पिजड़ा से पंछी फरार होई...

Posted on: Sep 01, 2017. Tags: SONG SURENDRA ORAON VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download