अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी...सरगुजिया सुगा गीत

ग्राम-कुप्पी, पोस्ट-बैजनाथपुर, ब्लाक-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़ी) से प्रियंका सिंह, नवरत्नी सिंह और रेशमी सिंह एक सुगा गीत सुना रहे हैं:
अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी-
जायके जनकपुर ठाड़, सुगा हो जाएके जनखपूर ठाड़-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, बिछियाँ ला लेहबो निमार-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, पयरि ला लेहबो निमार-
जाए के जनकपुर ठाड़ खेला सुगा हो, करधनी ला लेहबो निमार-
अइसन मन लागे कूदत गाड़ी, चढ़ते मोर सुआ जी...

Posted on: May 24, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAVLE VICTIMS REGISTER

सरपंच उचित मूल्य की दूकान चलाते हैं, यह महिला स्व सहायता समूह को चलने देना चाहिए...

ग्राम-कुप्पी, पोस्ट-बैजनाथपुर, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से पार्वती बाई व कौशल्या बाई समूह चलाती है, जिसमे 10 महिलायें है, वे और गाँवों की तरह समूह के माध्यम से सोसायटी चलाने की मांग कर रही है. अभी ग्राम सरपंच चला रहे है. हम लोगो ने ग्राम सभा, ग्राम सुराज, एवं S.D.M. के यहाँ आवेदन दे चुके है. ग्रामीणों का भी यही मानना है कि महिला समूह ही सोसायटी संचालित करे. सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कृपया अधिकारियो के इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे: C.E.O@9926192534, कलेक्टर@9826443377, सचिव@9753792885, सरपंच@9131768310. पार्वती बाई@6263469265.

Posted on: May 24, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAWLE VICTIMS REGISTER

पिछली जुलाई में मनरेगा में 36 दिन काम किया, पैसा अब तक नही दिया, कृपया मदद करें...

ग्राम-इन्दरपुर, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रमन साय बता रहे है मनरेगा में मेरी पत्नी चन्द्रवती ने जुलाई 2017 में 36 दिनों तक काम किया और भी गाँव के लोगो ने काम किया, जनपद वालो ने बोला बैंक में चेक करो, बैंक में चेक किया तो पैसा किसी दूसरे के खाते में डाल दिया है, बैंक वाले बोला उसके खाते से निकलवा लो, वह व्यक्ति पैसे देने में आनाकानी कर रहा है इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है. कृपया पैसा दिलवाने में मदद करे. इन नम्बरों पर फोन कर मदद करे: C.E.O@9926192534, कलेक्टर@9826443377,
सहसचिव@9669729148, संपर्क@7440474685.

Posted on: May 03, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAWALE VICTIMS REGISTER

हम सभी ने शौचालय निर्माण में एक साल पहले मजदूरी किया, पैसा अब तक नही मिला है...

गंगोत्री, ग्राम-कुप्पा, विकासखण्ड-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से घनीराम बता रहे है हमारे यहाँ साल भर पहले शौचालय निर्माण का काम हुआ, जिसमे गाँव के बहुत सारे ग्रामीणों ने मजदूरी का काम साथ ही मैंने भी काम किया परन्तु पैसा अभी तक नही दिया. इस सन्दर्भ में जब सरपंच सचिव को बोलते है तो गोल-गोल घुमा देते है,इस ओर ध्यान नही देते| सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है. कृपया मजदूरी कार्य का पैसा दिलाने में मदद करे. कृपया इन नम्बरों पर फोन से बात कर मदद करे: सचिव@992692861, सहसचिव@8120806061, CEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377. ग्रामीण@6263272324.

Posted on: May 01, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAWLE VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले के हैंडपंप में पानी है पर सोलर पम्प की प्लेट कम है इसलिए पानी कम आ रहा...

सिवारी पारा, ग्राम-लान्जित, तहसील-ओड़गी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जगलाल सिंह बता रहे है कि हमारे मोहल्ले (वार्ड 17) में सोलर पम्प लगा है पर उससे पानी बहुत कम आता है| सोलर पम्प लगाये लगभग 3-4 महीने ही हुए है. पानी कम देने से नहाने धोने में बहुत समस्या होती है, जहा तक मालूम है, कि सोलर पम्प में तीन प्लेट होती है पर यहाँ तो दो ही है हो तो सकता है इसीलिए पानी कम आ रहा है, जबकि हैन्डपम्प में पानी भरपूर है |कृपया सोलर पम्प को ठीक करवाने में मदद करे: कलेक्टर@9826443377, C.E.O@9926192534, सचिव@9669467580, सरपंच@7089813810. जगलाल@8889907978.

Posted on: Apr 30, 2018. Tags: SONG SUKHSAGAR SINGH PAWLE VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download