छात्रवृत्ति : डिजिटल भारती कोविड स्कॉलरशिप 2021-22

छात्रवृत्ति 1:डिजिटल भारती कोविड स्कॉलरशिप 2021-22
विवरण:
डिजिटल भारती कोविड स्कॉलरशिप उन बच्चों से आवेदन आमंत्रित करती है, जिनके परिवार में कोविड संकट के कारण आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए बहुत कम या बिल्कुल भी वित्तीय सहायता नहीं है। कोविड महामारी के दौरान अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो चुके छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड:
यह स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 12 तक के उन भारतीय छात्रों को दी जाती है। जिन्होंने जनवरी 2020 से अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है।
इनाम/लाभ:
प्रमुख एड-टेक कंपनियों की एजुकेशनल सब्सक्रिप्शन्स और टैबलेट/लैपटॉप एक्सेस करने के लिए वाउचर
अंतिम तिथि:31-07-2021
आवेदन कैसे करें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:-www.b4s.in/cgs/DBCS1

Posted on: Jul 05, 2021. Tags: SCHOLARSHIP

छात्रवृति के बारे में जानकारी मांगने पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है...

जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से खुमानदास सोनवानी बता रहे हैं कि उनकी एक बेटी राजेश्वरी कक्षा 9वी में और दूसरी बेटी 11वी में हैं, जिनको छात्रवृति 900 – 900 रुपये आया है 2 साल से, जबकि दूसरे बच्चो का 2700, 3300 रुपये आया है, इस संबंध में विभाग में जानकारी मांगने पर जानकारी नहीं देते हैं, 2 माह हो चुके हैं कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9977208835. इंचार्ज / प्रकाश देवांगन@9179529864. (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: CG KHUMANDAS SONWANI MUNGELI PROBLEM SCHOLARSHIP SONG VICTIMS REGISTER

Scholarship for students and youth in Gondi : 13th June 2020...

1. पोस्टग्रेजुएटइंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सीनियर रिसर्च फैलोशिप 2020-
पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(पीजीआईएमईआर) चंडीगढ़ द्वारा उल्लेखित फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।फार्मास्युटिकल साइंसेज़ में मास्टर्स डिग्री होल्डर उम्मीदवारों को डिपार्टमेंटऑफ बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च एसीसट काउंसिल(बीआईआरसीए) के प्रोजेक्ट पर शोध कार्य का अवसर प्राप्त होगा।    
2. एचएससीएसटी फ़ेलोशिपप्रोग्राम 2020- 
लाइफ साइंसेज,फिज़िकल,केमिकल, मैथमेटिकल, इंजीनियरिंग, साइंसेज इत्यादि विषयो में एमएसएससी या समकक्ष डिग्रीकर रहे विद्यार्थी हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने हेतुडिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हरियाणा गवर्नमेंट एचएससीएसटी फ़ेलोशिप प्रोग्राम मेंआवेदन कर सकते हैं।    
3. आशुतोष मुखर्जी फैलोशिप, आईएससीए 2021-22
इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन (आईएससीए) द्वारा यहफैलोशिप अपने पीएचडी डिग्री-धारक लाइफ मैंबर्स को प्रदान की जाती है। इस फैलोशिपके तहत उन लाइफ मैंबर्स से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं जो सेवानिवृत्त होने केबाद भी उच्चकोटि के शोध कार्य से जुड़े हुए हैं।    

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: GONDI SCHOLARSHIP RAJONTIN MANDAVI

Scholarship For Student's And youth in Gondi : 5th April 2020...

1.आईआईएचएस अर्बन फ़ेलोस प्रोग्राम 2020 :-
स्नातक की डिग्री के साथ भारतीय नागरिक जो 30 वर्ष से कम आयु के हैं, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2.पीएआईएस डिपार्टमेंटल स्कॉलरशिप 2020 :-
पीएआईएस द्वारा पढ़ाए जाने वाले एमए कार्यक्रमों सहित विश्वविद्यालय से डबल डिग्री में रुचि रखने वाले भारतीय छात्र, जिन्हें पुरस्कार लेने से पहले विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रस्ताव मिला है, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3.एनएएसआई- रिलायंस इंडस्ट्रीज प्लेटिनम जुबली अवार्ड्स 2020 :-
15 अप्रैल 2020 को 50 वर्ष से कम आयु के भारतीय नागरिक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Posted on: Apr 05, 2020. Tags: GONDI SCHOLARSHIP RAJONTIN MANDAVI

Scholarship news for students and youth in Gondi: 26th September 2018 -

छात्रवृत्ति:अंतर्राष्ट्रीय स्तर...
1.द नेक्सट जीनियस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2018-
2.इनलाक्स फैलोशिप्स फॉर इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक 2018-
3.इंडियन ऑयल स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप स्कीम 2018-
आवेदन कैसे करें:इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि:30 सितंबर, 2018-
आवेदन हेतु लिंक:http://www.b4s.in/CGS/ISS12
सीजीनेट स्वर पर प्रसारित होने वाली इन सभी छात्रवृत्तियों, प्रतियोगिता व फैलोशिप से
संबंधित जानकारी के लिए आप इस फोन नंबर 852 748 4563 पर बात कर सकते हैं।

Posted on: Sep 26, 2018. Tags: GONDI NEWS RAMESH KUNJAM SCHOLARSHIP

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download