Dantewada Kisan Swara : Bultoo(Bluetooth) radio in Hindi : 28th Oct 2017...

Today Sarla Shriwas and Babulal Neti are presenting Bultoo Radio Program in Hindi language in this latest edition of Bultoo radio discussing farming issues from Dantewada district. Villagers use their mobile phones to record these songs and reports. They call 08050068000 to record. Now this program can be downloaded by people from their Gram Panchayat office if it has Broadband or from a download center nearby. They can also get it from someone nearby with smartphone and internet and then via Bluetooth.

Posted on: Oct 28, 2017. Tags: BAABULAL NETI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER SARLA SHRIVAS

पल पल बीता जाए रे समय तो बीता जाये रे...गीत -

जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से सरला श्रीवास एक गीत सुना रही है :
पल पल बीता जाए रे समय तो बीता जाये रे-
मौसम आए मौसम जाए बहती समय की धारा-
बाग में छाई हस्ती कालिया महक उठे जग सारा-
छोटी गली बदबू नाली वो चढ़ती जाए रे-
शहर की सड़कें चौड़ी हो गई चौक में खिला फौवारा...

Posted on: May 26, 2017. Tags: SARLA SHRIVAS SONG VICTIMS REGISTER

अरे दादा रे घर छुटी गेले, हमर घर टूटी गेली...पहाड़ी कोरवा गीत -

ग्राम-सल्केता, पंचायत-गिद्कालो, तहसील-धरमजयगढ़, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से पहाड़ी कोरवा साथी आमरू गाँव में हाथियों द्वारा फसल-घर बर्बाद कर दिए जाते है उसको लेकर एक गीत सुना रहे है :
अरे दादा रे घर छुटी गेले, हमर घर टूटी गेली-
हाय रे हाथी हाय रे साथी-
हाय रे दय्या हाय जमाना रुआवत है-
हमर भी छुटी गेली, हमर घर छुटी गेली-
कहा ले हाथी अवाली, हमर घर तोड़ी देअली...

Posted on: May 20, 2017. Tags: SARLA SHRIVAS SONG VICTIMS REGISTER

हमारे घरों में बिजली का मीटर नहीं लगा है पर अधिक बिल आ रहा है, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं...

ग्राम-धीरी, तहसील-बैहर, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) से सरला श्रीवास के साथ में जगदीश मरकाम बता रहे है कि इनके गाँव में 10 माह पूर्व नये बिजली कनेक्शन लगाये गए है जिनका बिजली बिल प्रति परिवार 316 रूपये आ रहा है जबकि अभी तक मात्र 7 घरो में मीटर लगा है , जिइस समस्या को लेकर बैहर विधुत मण्डल के अधिकारी के पास जन समूह बनाकर गये थे, आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह या 15 दिनों के अन्दर हो जायेगा लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| कृपया इन अधिकारियों को फोन कर दबाव डालें, विद्युत विभाग बैहर@07637256843, CEO@9424713495, SDM@8826404745. जगदीश@8717907631

Posted on: Mar 03, 2017. Tags: SARLA SHRIVAS SONG VICTIMS REGISTER

एक हैण्डपम्प है, वह खराब है, एक किलोमीटर दूर से नदी का गंदा पानी लाकर पीते हैं बीमार पड़ रहे हैं...

ग्राम-डूमरखोलका, पंचायत-भेलवाडी, ब्लाक-बलरामपुर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से सरला श्रीवास के साथ गाँव के साथी रमेश सिं,शतेंद्र पाल बता रहे हैं कि ग्राम-डूमरखोलका के वार्ड क्रमांक 14 में जनसख्या कुल-60 है जहां एक ही हैण्डपम्प है लेकिन वह ख़राब है । वहां पानी कि बहुत ही समस्या है, लोग नदी का पानी पीते हैं और 1 किलो मीटर दूर से पानी लाते है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं,इसके लिए इन्होने सरपंच,सचिव के पास शिकायत भी किये थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं,इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं P.H.E विभाग का नम्बर@09009986325 ,9926943761 , गाँव के साथी का नम्बर@9617564590, 8878772844। सरला@7747060006

Posted on: Nov 14, 2016. Tags: SARLA SHRIVAS SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download