घर-घर अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे जमाना...जागरूकता गीत -

ग्राम-कासावाही, तहसील-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से चन्द्रबती सिन्हा, रमोला पटेल और सरिता सिन्हा एक जागरूकता गीत सुना रही है:
घर-घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना-
निश्चय हमारा अटल है-
काया की रंग में निष्ठा का बल-
जागृति शंख बजायेंगे हम बदलेंगे जमाना-
बदली है हमने अपनी दिशाए-
मंजिल नही हम तय करके दिखाए-
धरती को स्वर्ग बनायेंगे हम बदलेंगे जमाना-
घर-घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना...

Posted on: Jan 13, 2018. Tags: CHANDRABATI RAMOLA SARITA SINHA SONG VICTIMS REGISTER

गरीब हूँ मेरे पति का देहांत हुए 5 वर्ष हो गये लेकिन मुझे विधवा पेन्शन नही मिलता, मिलना चाहिए...

ग्राम-मयाना, ब्लाक-चारामा, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से सरिता बता रही है कि उनके पति का देहांत हुए 5 साल हो गए है लेकिन उनको विधवा पेंशन नही मिल रहा है उसके लिए उन्होंने सरपंच के पास शिकायत भी की थी तो सरपंच नही मिलेगा बोलता है और नही मिलने का कोई कारण भी नही बता रहे है | तो उनका कहना है कि मैं गरीब हूँ मेरी आर्थिक हालत ठीक नहीं है मुझे विधवा पेंशन मिलना चाहिए, इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत मदद होगी | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है इन नम्बरों में पर बात कर विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें: ब्लाक C.E.O.@8770708980. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@8120031215.

Posted on: Jan 08, 2018. Tags: SARITA KANKER SONG VICTIMS REGISTER

अब नवयुग की गंगोत्री से बही ज्ञान की धारा है...जागृति गीत -

ग्राम-उपेट, जिला-दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़) से रामबती और सरिता अलामे एक गीत सुना रही है:
अब नवयुग की गंगोत्री से बही ज्ञान की धारा है-
हम युग का निर्माण करेंगे यह संकल्प हमारा है-
इस धरती के कोने-कोने इस धरती के कोने-कोने-
गली-गली हम जायेंगे हम युग का निर्माण करेंगे-
हम युग का निर्माण करेंगे यह संकल्प हमारा है...

Posted on: Oct 20, 2017. Tags: RAMBATI SARITA ALAME DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

मामन मायड तोनि...गोंडी गीत -

ग्राम -उपेट, जिला-दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़) से सरिता अलामी, रामबती अलामी एक गोंडी गाना सुना रही है :
मामन मायड टोनी, सुन्दर मानी नोनी, मन पोंगरी ना मेंनदन बाई, कोसो रे कोसो रे बता ला रा – करीन तो काकर बाई, सुइन तो पिटे करवाल, नार नोना बाई कोला गुंदल पिटे – मामन माया तोनी, सुन्दर मानी नोनी पोंगरी ना मेंनदन बाई, कोसो रे कोसो रे बता ला रा – सोना चांदी सिंगडन मति-मैगन, दया ना मतग निजा ना, नाकिन केला नाना आयो नो-
मामन माँयड तोनि...

Posted on: Oct 18, 2017. Tags: Gondi Sarita Alami

भारत देश तोला दादा मनल पीला...गोंडी गीत

जिला-दन्तेवाडा (छत्तीसगढ़) से सरिता कश्यप एक गोंडी गीत सुना रही हैं:
भारत देश तोला दादा मनल पीला-
मिले मास मंदा कल के ले मेला-
भारत देश तोला दादा मनल पीला...

Posted on: Oct 10, 2017. Tags: SARITA KASHYAP

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download