सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु...गीत-

ग्राम-खड़ीबहर, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से निकिता, मोनिका हेमिका, मीनाक्षी और ख़ुशी एक गीत सुना रहे हैं :
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु-
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु-
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम-
विद्या का वरधान तुमि से पाए हम-
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूलें हम-
इनता बनें हम गगन को छू ले हम...

Posted on: Dec 08, 2019. Tags: CG NARAYANPUR SARITA DUGGA SONG VICTIMS REGISTER

रेगाया घटिया चढल घटिया बड़ा रे दुर्गा पिया...गीत-

मानव जीवन ज्योति से पूनम देवांगन साथ में सरिता एक गीत सुना रहें है:
रेगाया घटिया चढल घटिया बड़ा रे दुर्गा पिया-
अरे नही नी चले हंसा राजा घोड़वा-
अरे नही नी चले डोली जहाज रे-
उठू आया यूटू बूबा का संदेश लाया रे-
बेटी तो बतिया ससुराई डाडे डगरे आले समधी-
डगरे कर घोड़ा साथ ला देखे की नही समधी-
रेगाया घटिया चढल घटिया बड़ा रे दुर्गा पिया...

Posted on: Nov 25, 2019. Tags: PUNAM DEVANGAN SARITA SONG VICTIMS REGISTER

भाया रे मसीह भाया, बहिन रे ये मसी बाहिन...गीत-

ग्राम-दुबियाडीह, पंचायत-इंजामी, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सरिता और सुलीता एक गीत सुना रहे हैं :
भाया रे मसीह भाया, बहिन रे ये मसी बाहिन-
हे पूट काल साग लेके साबरा बे-
आमा मजार लेके मांजरा वे-
नई सी फार लेके बेस फरा बे-
आमा मजार लेके मांजरा वे-
भाया रे मसीह भाया, बहिन रे ये मसी बाहिन...

Posted on: Feb 21, 2019. Tags: CG ODGI SARITA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

गांव में पानी की समस्या है, गर्मी के दिनों में कुंए सूख जाते हैं, समस्या को हल कराने में मदद करें...

ग्राम-दुबियाडीह पारा, पंचायत-इंजामी, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सरिता और सुलीता बता रही हैं, वे इंजामी नवापारा में रहती हैं| उन्हें पानी की समस्या हैं, अभी वे कुआ से पानी उपयोग करते हैं| पानी बहोत गहराई में है, जिससे पानी निकालने में दिक्कत होती है, गर्मी के समय कुंआ सूख जाता है, तब वे 3 किलोमीटर दूर नदी से पानी लाते हैं| निवासियों का कहना हैं गांव में बोर की व्यस्था हो जाने से पानी की समस्या हल हो सकती है| इसके लिये उन्होंने अपनी समस्या को अधिकारियों के पास रखा, लेकिन अभी तक कोई काम नही हो पाया है| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरों पर बात कर पानी की समस्या को हल कराने में सहयोग करें : CEO@9926192534. संपर्क नंबर@9171087017.

Posted on: Feb 21, 2019. Tags: CG ODGI PROBLEM SARITA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER WATER

किसान स्वर : जैविक खेती से आप स्वस्थ रह सकते हैं और रासायनिक खाद से खेती खर्च बढ़ता है ...

ग्राम-पेंड्रावन, पोस्ट-सभनपुर तहसील-नरहरपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से रमोला पटेल, सरिता सिन्हा जैविक खेती के बारे में बता रही है कि जैविक खाद कैसे बनाना है और जैविक और रासायनिक खाद में क्या अंतर है.जैविक खाद का प्रयोग जो करेगा उसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और खेतो का नुकसान नही होगा और लागत भी कम लगेगा और रासायनिक खाद का प्रयोग करने से शरीर का भी नुकसान होता है और खेतो का भी नुकसान होता है| जैविक खाद से अच्छा सेहत बना रहेगा और कुपोषित नही होगा। जैविक खाद बनाने की विधि गोबर, गौ मूत्र, गुड, बेसन, कडवा वाला पत्ता जैसे नीम, करंजी, बेडा, हर्रा, जितने भी कडवे वाले पत्ते है उनका उपयोग करना है और कीटनाशक दवाई बनाने में उपयोग करना है. सपना वट्टी@9424520839.

Posted on: Jan 14, 2018. Tags: RAMOLA PATEL SARITA SINHA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download