नलजल लगाया गया नही मिला पानी की सफ्लाई ग्रामीण परेशान, कृपया मदद करे...

ग्राम पंचायत-उदयगाँव, विकासखण्ड-छिंदवाड़ा, जिला-छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बता रहा है पेयजल की समस्या ग्राम पंचायत-उदयगाँव के वार्ड क्रमांक 21 जहां समुचित पेयजल नलजल की व्यवस्था किया गया है, परन्तु अभी तक लोगों को पानी सफ्लाई नही दिया गया जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है, दिए गये अधिकारीयों के फोन नंबर पर बात कर पानी सफ्लाई करवाने में सहयोग करे. CEO@7773795337. सरपंच@9685769810. सचिव@9752938353.

Posted on: Nov 29, 2019. Tags: CHHINDWARA MP SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

आया जेठ आषाढ़ महीना, जेठ में टप-टप टपके पसीना...स्वास्थ्य पर गीत

ग्राम पोस्ट-अंजनी, विकासखण्ड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बता रहे है कि जेठ के बाद आषाढ महीना आता है जिसमे असंख्य बीमारियाँ होती है इसी को लेकर गीत के माध्यम से बचने के उपाय बता रहे है :
आया जेठ आषाढ़ मही ना, जेठ में टप-टप टपके पसीना-
जेठ में टप,टप चुहे पसीना, घटने लगे शरीर का पानी-
व्याकुल घाम से होई जिन्दगानी, आने लगिस बारिस रे भय्या-
इथे, उथे,काम बुथा ता ता थय्या, पहली बारिस हो गई भय्या-
गड्डा में पानी भर गई तल्ल्या, इनमे मच्छर जीवे जागे-
मच्छर दानी उपयोग करो जी...

Posted on: May 16, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : डायरिया या दस्त का घरेलू उपचार -

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (म.प्र.) से वैद्य सग्गन शाह मरकाम जानकारी दे रहे हैं कि वर्षा ऋतु में तालाब, नदी व कुओं का पानी गन्दा हो जाता है जिसे छानकर पीना चाहिए अन्यथा गन्दा पानी पीने से डायरिया या दस्त शुरू हो जाते हैं यदि दस्त हो जाए तो जंगल में पाई जाने वाली बेलकार जड़ी जिसकी पत्तियां हरी एवं गोल होती है. बेलाकार जड़ी को पाढन जड़ भी बोलते है | उसके जड़ को खोदकर निकाल ले और उसकी जड़ी 10 से 15 इंच लम्बी होती है उस जड़ को निकालकर धोले, धोने के पश्चात् उस जड़ को रोजाना खाली पेट जब तक दस्त ठीक न हो जाये तब तक खाए | उसकी जड़ कडवी होती है | उसके जड़ को खाने से डायरिया या दस्त ठीक हो जाता है | मरकाम@9479003194

Posted on: May 15, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : आंवले के औषधीय गुण -

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) सग्गन शाह मरकाम के साथ हैं कन्हैयालाल केवट जो कब्ज, कमजोरी, आँखों की रौशनी बढाने में आंवले का उपयोग बता रहे हैं जिसे लोग अचार या मुरब्बा बनाकर भी खाते हैं. वे बता रहे हैं कि आंवले को लेकर पानी में उबाले और उबालने के पश्चात् गुठली निकाल दें और निकालने के बाद धूप में तब तक सुखाएं जब तक कि अच्छी तरह से न सूख जाए इसके बाद सिलबट्टे में अच्छी तरह पीस ले साफ़ डिब्बे में रख ले और प्रातः खाली पेट खाएं और उसके बाद पानी पीएं जिससे पाचन क्रिया ठीक होगी, कमजोरी दूर होगी और आँख की रोशनी और दिमाग की ताकत बढ़ेगी।अधिक जानकारी के लिए संपर्क कन्हैयालाल केवट@8225027272.

Posted on: May 12, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

तोर महुआ ला बिने जोड़ीदार हो, तोर महुआ ला...महुआ गीत

ग्राम-अंजनी,विकासखण्ड-मवई जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गनशाह मरकाम महुआ बीनते समय गाया जाने वाला एक गीत सुना रहे है :
तोर महुआ ला बिने जोड़ीदार हो तोर महुआ ला-
महुवा के लाटा कोइलार के भाजी-
संगी सगा जन हमरो छे राजी-
मोर महुआ ला बिने जोड़ी दार गा-
कोइलार के भाजी खाबे, सुगर दूर होही-
महुआ के लाटा से शरीर निरोगी, पट-पट महुआ के गिरना...

Posted on: Apr 05, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARAKAM SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download