Impact: We got electricity back in village 3 days after reporting on CGnet...

ग्राम-बम्हनी, पोस्ट-खोडगार, तहसील-पेंड्रा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) रामसिंह पैकरा बता रहे है कि इनके यहाँ एक मोहल्ला आवास पारा है जहाँ ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. शिकायत करने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी आये थे पर उन्होंने कहा कि बड़े साहब अभी नहीं बैठे वो रायपुर चले गए है वो आ जायेंगे तो लग जायेंगा, लेकिन कई दिनों तक उन्होंने कुछ नहीं किया और गाँव के लोग परेशान थे | उसके बाद इन्होने सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किया और उसके बाद करने बाद सीजीनेट सुनने वाले साथियों के दबाव के बाद 3 दिन बाद नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया इसलिए वे सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है और कह रहे हैं कि कृपया ऐसी ही मदद भविष्य में भी करते रहें| पैकरा@8253016721

Posted on: Sep 23, 2017. Tags: ELECTRICITY RAM SINGH PAIKRA SONG VICTIMS REGISTER

किसान स्वर: मवेशी के चोट लगने का उपचार...

सीजीनेट जनपत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-जिल्दा, ब्लाक-पेंड्रा जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में पहुँची है वहां यात्रा के साथी बाबूलाल नेटी की मुलाक़ात एक बुजुर्ग बुधराम सिंह से से हुई है जो यह दावा कर रहे हैं कि जब किसान के मवेशी को चोट लगती है तो लोग बहुत सारा खर्च करते हैं पर उसका एक घरेलू और सरल उपाय है. वे दावा करते हैं कि जब भी किसी मवेशी को चोट लग जाए तब रविवार के दिन उसे सेमी की ढाई पत्तियों खिला देने से उसका चोट सही हो जाती है ध्यान रखें कि पत्तों में कीड़े न लगे हुए हों. इस उपचार से घाव में कीड़े नहीं पड़ते और इससे मवेशी के नुक्सान होने से बच जाते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप बुधुराम वैद्य से@8126488837 पर संपर्क करें |

Posted on: Jun 20, 2017. Tags: BUDHURAM SINGH SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में 4 माह से बिजली का ट्रांसफार्मर ख़राब है, अधिकारी सुन नहीं रहे है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-शिवगढ, विकासखण्ड-मनेंद्रगढ़, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से रामसिंह मरकाम बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 5 का ट्रांसफार्मर पिछले 4 माह से ख़राब पड़ा हुआ है. गाँव के लोग मेन लाइन से बिजली तार जोड़कर अभी विद्युत जला रहे है जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है. विद्युत विभाग को इसकी सूचना बार-बार देने के बावजूद अभी तक ठीक नही किया गया है और बिजली बिल ग्रामीण जन लगातार दे रहे है, कृपया ट्रांसफार्मर लगाने में मदद करे ताकि गाँव के लोगो को सुचारू रूप से बिजली मिल सके इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है| विद्युत विभाग@9926125490, उपभोक्ता फोरम बिलासपुर@07752427010. रामसिंह@8959217119

Posted on: Feb 28, 2017. Tags: Ram Singh Markaam SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में ५ किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं है कोई बीमार पड़ जाए तो एम्बुलेंस नहीं आ सकती

ग्राम-छदाना, ब्लॉक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गंगाराम सिंह बता रहे है कि कल उनके गाँव के लोग इकट्ठा हुए और उसमे यह बात निकलकर आई है कि इनके गाँव से मुख्य मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है जिसमे कच्चा रोड है जिसके कारण गाँव के लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है और गाँव में कोई बीमार पड़ जाते है तो अम्बुलेंस गाँव तक नहीं आ पाती है तो इनका कहना कि इनके गाँव को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाये जिसे मुख्यमंत्री सडक योजना कहते है. वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि आप कृपया जिले के कलेक्टर@9425903973 से बात कर गाँव के २००० लोगों को मदद करने का अनुरोध करें. गंगाराम@7049573056.

Posted on: Jan 27, 2017. Tags: GANGARAM SINGH SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Broken electric transformer from 6 months got repaired in 3 days...

My name is Ram Singh Markam. I am calling from Shivgarh village in Charwahi Gram Panchayat of Manendragarh block of Koria district in Chhattisgarh. In our Adivasi village electricity transformer was broken from more than 6 months. We villagers had applied and requested everywhere but no one was listening to us. Then we recorded a message on CGnet and a new transformer was installed in 3 days. We are very happy and want to thank all those CGnet listeners who called officers to help. Ram Singh Markam@8718835252

Posted on: Jan 23, 2017. Tags: Ram Singh Markam

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download