मोहल्ले का हैण्डपम्प 3 माह से ख़राब, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-चंद्रैली, पोस्ट-मसगा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर, (छत्तीसगढ़) से राम सिंह और मोहर साय बता रहे हैं कि उनके वार्ड क्रमांक 6 का हैण्डपम्प 3 महीने से ख़राब है उसके कारण 25 घर के लोगो को पीने का पानी नहीं मिल रहा है वे लोग अभी कुएं का पानी पीते है हैण्डपम्प सुधरवाने के लिए उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत और सरपंच सचिव को आवेदन दिए है पर आज तक कोई सुनवाई नही हो रहा है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों में अधिक बात कर उनकी समस्या का समाधान करने में मदद करें: सरपंच@8120313994, सचिव @8463843401, P.H.E.@8120171919.

Posted on: Mar 28, 2018. Tags: RAM SINGH MOHAR SAI SONG VICTIMS REGISTER

Connecting road to our village is broken from 20 years, complaints don't work...

Villagers from village-Khoda, Panchayat Kudal, block-Bhanupratappur, District- Kanker, Chhattisgarh are facing a problem of travelling on a dilapidated road that stretches to a length of 4 kilometers connecting Khoda to Kudal as pebbles and dents have made it unbearable for the commuters. Pls call Secretary@9406303161, CEO@9424194901 and bring the matter to their attention so that these villagers can travel safely and properly. For more Ramdev Dhurve@7587220865.

Posted on: Jan 27, 2018. Tags: FOOL SINGH GAWADE DHARAM SINGH GAWADE ROAD SONG VICTIMS REGISTER

We've not got our crop compensation, officers making us go round, Pls help...

Budhram Singh is calling from Medhakhar village Panchayat Lapti Pushprajgarh block in Anuppur district in Madhya Pradesh and says 4 farmers like him has not got their crop compensation because their bank account numbers were wrongly entered. They went to Block and met Tehsildar who said to meet local Patwari ( revenue officer) but Patwari says he can not help. We are old, where else can we go, he asks. Please call Patwari@8965837643 to help these old farmers. Singh@7692045750

Posted on: Dec 30, 2017. Tags: Bhuddhram Singh SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में बहुत सी महिलाएं चरखे से कपड़े बनाती हैं और अपना नियमित रोज़गार प्राप्त करती हैं...

ग्राम हथौद जिला बालोद छत्तीसगढ़ से राम सिंह देवांगन बता रहे है कि खादी ग्रामोद्योग विभाग की मदद से उनके गाँव में 30-35 महिलाये चरखे से कपड़ा बना रही हैं और उनको लगातार रोज़गार मिल रहा है. ऐसे ही आप भी अपने गाँव में कर सकते हैं इसके लिए राज्य शासन के खाड़ी ग्रामोद्योग विभाग से मदद मिलती है. ये महिलाएं कई प्रकार के कपडे बना सकते है उसमे चादर, लुंगी, टॉवेल, पेंट कपडा, शर्ट कपडा इत्यादि शामिल है| इससे हमारी मजदूरी और रोजगार मिलता है इसमें एक समस्या है जो कि भुनकरो के लिए जो वर्कशेड बनाया गया था इस वर्ष 2017 में किसी बुनकर के लिए वर्कसेट नहीं बना है तो वे बोल रहे है कि बुनकर का वर्कशेड का निर्माण हो ऐसा वे शासन से मांग कर रहे है |

Posted on: Dec 15, 2017. Tags: RAM SINGH DEVANGAN SONG VICTIMS REGISTER

हम सब लोग एकजुट होकर अपनी समस्याओं को हल कर सकते है, नशा छोड़ें और एकता बनाएं...

ग्राम-कासबहरा, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से राम सिंह बता रहे हैं कि आये दिन हमें लोगों की कोई न कोई समस्या के बारे में यहां सुनने को मिलता है इसके लिए हम सरकार से मदद मांग रहे हैं पर इसका कारण हमारा आपस में एक न होना है और कोई भी सरकार बने हमारी समस्या दूर नही हो सकती. वे कह रहे हैं हमें नशा का त्याग कर अपने घर परिवार समाज में एक जुट होकर रहना चाहिए, इस तरह से हम स्वयं ही अपनी छोटी बड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं जब हम सभी एक जुट रहेंगे तो सरकार भी हमारी सुनेगी और काम भी होगा इसलिए सांथी सभी को एक होने का सन्देश दे रहे है| राम सिंह@7772038985.

Posted on: Nov 16, 2017. Tags: RAM SINGH SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download