डॉ भीमराव आंबेडकर समता, सम्मान और स्वतन्त्रता के संघर्ष के लिए आज और अधिक प्रासंगिक हैं...

आज आंबेडकर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके सन्देश हैं, जो सदियों तक लोगो को प्रेरणा देते रहेंगे, वे आज पहले से अधिक प्रशांगिक है| ऐसा सम्भवता इसलिए है, कि एक ऐसे समाज जिसमे व्यक्ति के सम्मान और गरिमा की रक्षा हो, जिसमे जातपात का कोई भेदभाव नहीं हो, जिसमे सब स्वतंत्र हो, समान हो, जागरूक हो की योजना के लिए आज जो लोग संघर्ष कर रहें है उनमे से प्रत्येक को ऐसा आभास होता है कि इस संघर्ष में डॉ.आंबेडकर उनके साथ है| सामाजिक परिवर्तन के संघर्ष में डॉ.आंबेडकर जहाँ शक्ति और प्रेरणा के स्रोत है वहीँ त्याग की प्रतिमूर्ति है| असाधारण मनुष्य के साथ एक विद्वान् के रूप में उनकी पहचान का आधार उनकी योग्यता तो है ही उनका त्याग भी है| प्रीतमलाल प्रजापति@9522824525

Posted on: Jan 09, 2017. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में बिजली नहीं है कृपया अधिकारियो से बातचीत करके बिजली लगवाने में मदद करें...

ग्राम-दादरीटोला, थाना तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से प्रीतमलाल प्रजापति बता रहे है कि उनके गाँव में आज तक बिजली नहीं लगाई गई है | 2011 से खम्बे गाड़ दिए है लेकिन आज तक केबल नहीं लगाया गया है | इसके गाँव की आबादी लगभग 450 से 500 है और खम्बो की संख्या 50 से 100 बीच है | इसकी शिकायत इन्होने कई बार कलेक्टर और C.M.हेल्पलाइन में भी किये लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से कलेक्टर@9425903973, विद्युत विभाग@9425424250, S.D.M.808584111 को फोन कर उन पर दबाव डालने का अनुरोध कर रहे हैं. प्रीतमलाल प्रजापति@9522824525.

Posted on: Dec 30, 2016. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे अनुसूचित जाति छात्रावास में अच्छी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण हमारी पढाई प्रभावित होती है

झिरिया जिला रीवा मध्यप्रदेश से प्रीतमलाल प्रजापति पंडित मोतीलाल नेहरु पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में होने वाली समस्या से अवगत करा रहे है. उनके छात्रावास में टीवी नहीं है, चार साल से पुताई नहीं हुई, सभी तरफ गन्दगी फैली है,पानी की ठीक व्यवस्था नहीं है और कभी कभी बिजली खराब हो जाती है जिसके कारण छात्रो की पढाई प्रभावित होती है इन्होने कई बार इसके लिए डीओ और कलेक्टर को आवेदन दिया लेकिन निराकरण नहीं हुआ. ये सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है कि उक्त नम्बरों पर फ़ोन कर समस्या के निराकरण में मदद करें | कलेक्टर@9425903973,डीओ@9424981997, छात्रावास अधीक्षक@9039760476. प्रीतमलाल@9522824525

Posted on: Dec 24, 2016. Tags: PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

Poles were dug 5 years ago but still no electricity in our village, Pls help...

Electric poles were erected 5 years ago in our village Dadartola Gadha 138 but no wires have been pulled yet says Pritamlal Prajapati. Around 450 people live in the village and specially children suffer a lot who can not study after dark. We have requested in CM helpline many times but no one listens. You are requested to call our Collector@09425903973, District CEO@09425424302 and electricity officer@09425424250 to help suffering people. Pritamlal@9522824525

Posted on: Sep 25, 2016. Tags: ELECTRICITY PRITAMLAL PRAJAPATI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download