एक साल पहले हम 40 लोगो ने तालाब में काम किये थे उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा है...

ग्राम+पंचायत-बिरगाली, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से रमेश कुंजाम के साथ गाँव के साथी बदरू, शत्रु और मोहन कुमार पोयम बता रहे है कि एक साल पहले 40 लोगो ने मिलकर एक महीने तक तालाब में मजदूरी का काम किये थे जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है | 170 रूपये रोजी के हिसाब से काम किये थे | उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास भी शिकायत किये थे बैंक का पासबुक भी मांगे उसके बाद भी सरपंच सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें : सचिव@7999375577, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नम्बर@7879316037.

Posted on: Nov 09, 2021. Tags: BADRU BASTANAR BASTAR PROBLEM CG PAYMANT

मैं गाँव में सीसी रोड का काम चालू करके रोजगार देने का प्रयास करूंगी...

ग्राम-मटनार, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कीर्ति साहू के साथ मटनार की सरपंच आयते कश्यप है जो बता रही है कि उनको सरपंच बनने को 6 माह हुए है और उन्होंने गाँव में नाली और गोटानी बनाने काम करवाई है और आगे सीसी रोड बनवाना चाहती है मेंदरी में और कोटेगाई रोड में मोरुम बिछाने का काम करवाएगी उससे गाँव के लोगो को रोजगार दिलाने प्रयास करुँगी बोल रही है | जब से सरपंच बनी है तब से नाली और गोटानी का काम किया है | मेंदरी से बारसूर तक सीसी रोड बनाना चाहती है जिससे गाँव के लोगो को रोजगार मिले है | सरपंच का संपर्क नम्बर@9407747368.

Posted on: Oct 09, 2021. Tags: AYTE KASHYAP BASTAR PROBLEM CG GUHAR LOHANDIGUDA PAYMANT

हम लोगो ने 2017 में नाली में काम किये है, उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है, कृपया दिलवाने में मदद करें...

लोहार पारा, पंचायत-अल्वा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी वीरू सोनादर कश्यप बता रहे है कि सरपंच सचिव के द्वारा नाली बनवाने का काम करवाया गया है उसमे लगभग 15-20 लोगो ने 2017 में काम किये है उसका पैसा नहीं मिला है कुछ लोग 13 दिन, तो 15 दिन काम किये है उसका 200-300 रूपये दिए है| उनका आधा मजदूरी भुगतान नहीं मिला है| सरपंच सचिव को बोलने पर बोलते है पैसा आयेगा तब देंगे ऐसा 2017 से बोलते आ रहे है और नालियों का काम भी पूरा नहीं हुआ है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें: सरपंच@9691206560, दरभा CEO@7835814506, संपर्क@7647975529.

Posted on: Aug 30, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG DARBHA PAYMANT VEERU

सरपंच सचिव ने कुए के पैसो का घोटाला किये है, मजदूरी नहीं दे पा रहा हूँ, लेवर परेशान कर रहे है..

ग्राम-कोड़ेनार-1 अड़मा पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बाबूलाल नेटी के साथ गाँव के साथी केशवराम कर्मा बता रहे है कि पानी की समस्या थी तो उन्होंने आवेदन किये थे तो उनको रोजगार गारंटी के तहत बुर्सू पिता मंगलू के नाम कुआ मिला था 2018 में और उस कुएं के लिए 50000 हजार आये थे, उनको सिर्फ 30000 दिया गया बाकि पैसो का पंचायत के द्वारा घोटाला कर लिया गया और कुएं काम का भी अधुरा रह गया है | उसके लिए उन्होंने जनपद में शिकायत किये तो जनपद में बोले कि हम लोग नहीं जानते है सहायक सचिव से पता करो | मजदूरो का मजदूरी भुगतान भी नहीं हुआ है | मजदुर भी उनको परेशान कर रहे है | तो उनका कहना कि पूरा पैसा मिल जाता तो मजदूरो का भुगतान कर देता है | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पैसे दिलवाने में मदद करे : संपर्क नम्बर@9392337657, सरपंच का नम्बर@7646875525, सचिव का नम्बर@7747917756, सहायक सचिव नम्बर@9669585565, बास्तानार CEO@9406016762.

Posted on: Aug 03, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR KESHAWRAM KARMA PAYMANT

Impact : मेरा कुएं का काम अधुरा पड़ा था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने के बाद पैसे और मटेरियल डाल दिए है..

अड़मा पारा ग्राम-कोड़ेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से केशवराम बता रहे है कि रोजगार गारंटी के तहत कुआ आया था जिसका काम सरपंच सचिव के द्वारा के करवाया जा था लेकिन उन्होंने कुएं को अधुरा छोड़ दिया था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उनको सरपंच सचिव के द्वारा बुलाया गया और उनको कुछ पैसे दिए है कुएं में 5 ट्राली मटेरियल पत्थर, बोल्डर, रेत और सीमेंट सब कुएं के पास गिराया गया है और कुआ अभी बारिश में नहीं बन पायेगा बोले अक्टूम्बर के बाद कुआ बनवाकर देंगे बोले है |इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है | जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@9399632182.

Posted on: Jun 04, 2021. Tags: BASTANAR CG IMPACT KESHVRAM PAYMANT

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download