भूमि पट्टा के लिये आवेदन देते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं है....मदद की अपील-

गॉंव-गोपालपुरम, पंचायत-नगिरिपेटा, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्राद्री कोत्तागूडेम (तेलंगाना) राज्य से वर्सा सत्तिराजू बता रहे है| हम यहाँ 20 सालों से रह रहे है| लेकिन जमीन का पट्टा अभी तक नहीं मिला है| अधिकारियों को जमीन का पट्टा के लिये आवेदन पत्र देते हैं| लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिये सीजीनेट के सभी श्रोताओं से निवेदन है| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. वर्सा सत्तिराजू@9963012229.

Posted on: Aug 23, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA

भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-नगरीपेटा, तहसील-बूर्गमपाड़, जिला-भद्रादी कोत्तागूडेम (तेलंगाना) से ताटी सारय्या बता रहे हैं| हम काफ़ी सालों से यहां रह रहे हैं| अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है| इस समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारीयों के पास सूचना दिया| आवेदन पत्र भी दिया था| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिये वे सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं | दिये नंबरों पर बात कर समस्याओं को हल कराने में मदद करें| तहसीलदार@9701346978. ताटी सारय्या@9000449237.

Posted on: Aug 17, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA

सालो से रह रहे लोगो को आज तक भूमि पट्टा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम-सेलमाना नगर, पंचायत-गुंडालापाडू, तहसील-मुलाकलापल्ली, जिला-भद्रादी कोठागुडेम (तेलंगाना) से सेलामन्नालु बता रहे हैं| हम काफ़ी सालों से यहां रह रहे हैं|लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है| जमीन पट्टा समस्या के लिये अधिकारियों के पास आवेदन दिये थे| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| गाँव में एक आदमी के पास 3 से 5 एकड़ जमीन है| जुलाई महीना 4, 5 तारीख को इस विषय पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी| इसलिये सभी श्रोताओं से निवेदन है| दिये नंबर पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: कलेक्टर@9440366555. संपर्क नंबर@8179587353.

Posted on: Aug 09, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA

आन्ध्रप्रदेश से स्कूल का समस्या है|

गॉंव बरपट्टी ग्राम पंचायत रायगूडेम तहसील कुकुनूरू जीला वेस्ट गोदावरी राज्य आन्ध्रप्रदेश से नारायणा जी सोडी इडमा से बात कर रहे है|वे बता रहे है कि,हमारे गॉंव में स्कूल नहीं है|हमारे गॉंव में पढ़ने वाले बच्चों 20,25 तक है|पढाई करने को ३ किलो मीटर दूर रायगूडेम पैदल जाते है|बारिस आयेगे तो घर में रहिते है|इसीलिए बहुत परेशान होरा है|इस समस्या को तहसीलदार के पास गयाते और सरपंच के पास भी गयाते अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है|इस समस्या के समाधान के लिए विधायक तेल्लम बालय्या का फ़ोन नंबर:9849855444 है| इस नंबर को फ़ोन कर के मदद दिलाने का प्रयास करे धन्यवाद

Posted on: Aug 01, 2019. Tags: NARAYANA TELANGANA

आन्ध्रप्रदेश से रोड का समस्या है||

गॉंव बरपट्टी नगरम ग्राम पंचायत रायगूडेम तहसील कुकुनूरू जिला वेस्ट गोदावरी राज्य तेलंगाना से नारायणा जी सोडी एर्रय्या से बात कर रहे है| वे बता रहे है|हम 15 सालों से रह रहे है,लेकिन हमारा गॉंव में रोड नहीं है| बारिस के समय में पूरा किचड किचड होता है|हमारा गॉंव में पूरा 30 घर तक है|बीमारी के समय बहुत परेशानी होता है ,मेंन रोड से २ किलो मीटर दूर जाना पढता है|इस समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया था लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुआ है|इस समस्या के समाधान के लिए विधायक तेल्लं बालय्या का फ़ोन नंबर :9849855444 इस नंबर को फ़ोन कर के मदद दिलाने का प्रयास करे धन्यवाद ..|

Posted on: Jul 30, 2019. Tags: NARAYANA TELANGANA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download