मेरे आँगन में तुलसी का पेड़ सजना...बन्ना गीत

ग्राम-छुल्कारी, जिला-अनुपपुर (म.प्र.) से मन्दाकिनी मिश्रा एक बन्ना गीत सुना रही है:
मेरे आँगन में तुलसी का पेड़ सजना-
पूजा से पाई सुन्दर ललेना-
मैंने सासू बुलवाई हो आई नहीं-
अपने अम्मा से नाता तोड़ सजना-
मैंने जेठी बुलवाई हो आई नहीं-
अपनी भाभी से नाता तोड़ सजना-
मेरे आँगन में तुलसी का पेड़ सजना...

Posted on: Jan 29, 2018. Tags: MANDAKINI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER

माँ को मनाने में बड़ा मजा आता है...गीत -

मंदाकनी मिश्रा ग्राम-छुल्कारी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से माँ और भक्त के बारे में एक गीत सुना रही है:
माँ को मनाने में बड़ा मजा आता है-
माँ चन्दन बनी हम पानी बनी-
लग जाने में बड़ा मजा आता हैं-
माँ तू दीपक बनी हम तो बाती बनी-
जल जाने में बड़ा मजा आता हैं-
माँ तू माखन बनी हम मिश्री बनी-
भोग लगने में बड़ा मजा आता हैं-
माँ को मनाने में बड़ा मजा आता हैं...

Posted on: Jan 26, 2018. Tags: MANDAKINI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : सेव और लौंग के औषधीय गुण-

ग्राम-छुल्कारी, पोस्ट पसला, जिला-अनुपपुर (म.प्र.) से मन्दाकिनी मिश्रा बता रहे है अगर किसी को पुराना सिर दर्द हो तो एक मीठा सेब काटकर नमक लगाकर रोज सुबह 14 दिन तक खाने से सिर दर्द में आराम होता है | अगर दिमाग काम न करे तो खाना खाने से 10 मिनट पहले एक सेब 10 दिन तक खाए तो दिमाग और दिल तन्द्रुस्त रहते है और जिसके पेट में गैस बनता हो वो एक मीठा सेब लेकर उसमे 10 ग्राम लौंग चुभायें और रोज सुबह निकालकर एक लौंग पानी के साथ खाए | इसे ही चीनी मिटटी के बर्तन में 8 दिन तक रखे और रोज सुबह रोजाना दो लौंग पीसकर दूध के साथ खाएं इससे ताकत आती है लौंग सुस्ती के लिए बढ़िया चीज है और लौंग गैस की बीमारी को भी दूर कर देता है धातु के मरीज इसे न खाएं | मन्दाकिनी मिश्रा@9752102663.

Posted on: Nov 17, 2017. Tags: MANDAKINI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER

राम कहो घनश्याम कहो जय बोलो सीताराम रे...भजन गीत -

ग्राम-छुल्कारी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से मन्दाकिनी मिश्रा एक भजन गीत सुना रही है:
राम कहो घनश्याम कहो जय बोलो सीताराम रे-
तेरी बीत रही उमरिया तेरी बीत रही उमरिया-
मधुर-मधुर जल के सपने में तूने जनम गवाया-
कभी न मन मंदिर में प्यारे तूने हर को बसाया-
श्याम लगे न दाम लगे न कवडी लगे दाम रे-
राम कहो घनश्याम कहो जय बोलो सीताराम रे...

Posted on: Nov 11, 2017. Tags: MANDAKINI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER

मन्दिर-मन्दिर में विराजे भोलेनाथ चलो जी दर्शन करी आयें...भजन गीत

ग्राम-छुलकारी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से मंदाकनी मिश्रा एक भजन गीत सुना रही हैं:
मन्दिर-मन्दिर में विराजे भोलेनाथ चलो जी दर्शन करी आयें-
एक मंदिर है अवधपुरी में जहाँ बसे श्रीराम-
सरयू मैया में करेंगे स्नान-
एक मंदिर है वृन्दावन में जहाँ बसे घनश्याम-
यमुना मैया में करादो स्नान-
एक मंदिर है कैलाशपुरी में जहाँ बसे भोलेनाथ-
गंगा मैया में करादो स्नान...

Posted on: Oct 31, 2017. Tags: MANDAKINI MISHRA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download