नदी चासे जारे गाडा चा केन्डाडे...मराठी भाषा में कविता

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से समय प्रकाश कोडियामी मराठी भाषा में एक कविता सुना रहा है:
नदी चासे जारे गाडा चा केन्डाडे-
जडंचा ओडिता वेडुचा जाडिता-
देउसा दुपहरी झामडी अन्दारी-
देवुडा थ्यावडी पिम्पारा CS

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH MARATHI KAVITA SAMYE PRKASH KODIYAMI SONG VICTIMS REGISTER

हम 52 परिवारों के लिए पानी की समस्या है, एक किलोमीटर दूर से झरने से पानी लाकर पीते हैं...

पटेलपारा, ग्राम-मसेनार, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से साईं, कुम्मा, कोदिया, भीमा, जोगा बता रहे है कि उनके गाँव पटेलपारा वार्ड क्रमांक 18 में पानी की बहुत समस्या है वे लोग एक किलोमीटर दूर से झरना से पानी लाकर पीते है| उसकी शिकायत उन्होंने ग्राम पंचायत एवं कलेक्टर के पास भी किये है तो कहते है आज आ जायेगा कल आ जायेगा बोल बोलकर गुमराह कर रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर पानी की व्यवस्था करवाने में मदद करें: P.H.E.9406333558, हैण्डपम्प मैकनिक@9406465505, सचिव@7587256492, कलेक्टर@9179530000. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7587302242.

Posted on: Nov 14, 2017. Tags: SAI KUMMA KODIYA BHIMA DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got handpump in our part of village week after reporting on CGnet...

छोटापारा, ग्राम-समलूर, विकासखंड-गीदम, जिला-दन्तेवाड़ा, दक्षिण बस्तर (छत्तीसगढ़) से कोदिया तामो गांव के निवासी जयंती और गीता कश्यप के सांथ बात कर रहे है जो हल्बी और हिंदी में बता रहे हैं कि हमारे गाँव के वार्ड क्रमांक 8 में पानी की समस्या थी जिसकी शिकायत करने पर भी सरपंच सचिव नहीं सुन रहे थे और वे लोग सभी परेशान थे तब इन्होने अपनी समस्या को सीजीनेट में 21 अक्टूबर को रिकॉर्ड किया और उसके 7 दिन बाद इनके गाँव में बोरिंग लग गया जिससे इनके पारा में पीने के पानी की सुविधा हो गयी इसलिए ये सीजीनेट के सभी साथियों और सभी सम्बंधित सम्बंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं | कोदिया तामो@7697109076.

Posted on: Nov 03, 2017. Tags: HANDPUMP KODIYA TAMO DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER WATER

दारू न पीना भईया दारू न पीना होगी बड़ी खराबी...शराब विरोधी गीत-

ग्राम-समलुर, विकासखंड-गीदम, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कोदिया तामो के साथ में देवबती है जो एक शराब विरोधी गीत सुना रही है:
दारू न पीना भईया दारू न पीना होगी बड़ी खराबी-
खेनी न खाना भैया खेनी न खाना होगी बड़ी खराबी-
आपके कामो में बाधा भी आयेगी होगी बड़ी खराबी-
आपके बीवी बच्चे भूखे रहेंगे होगी बड़ी खराबी...

Posted on: Nov 03, 2017. Tags: KODIYA TAMO DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

नाकुन प्यास लागिन ता, नाकुन प्यास लागिन ता...गोंडी गीत -

ग्राम-समदुर, तहसील-गीदम, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) से कोदिया तामो के साथ में देवबती है जो एक गोंडी गीत सुना रही है, इस गीत के माध्यम से बता रही है कि इनके गाँव में बोरिंग है न कुवा है न कोई तालाब है इस कारण इनके गाँव में पानी की बहुत समस्या है:
नाकुन प्यास लागिन ता नाकुन प्यास लागिन ता-
हे दीदी ले हे दादा ले, हे दीदी हे दादा ले-
रे रे लोयो, रे रे लोयो साय रेला री ला री री ला-
मावा नाटे बोरिंग हिले मावा नाटे ताडूनग हिले-
बाता हिले हे दीदी ले हे दादा ले हे दीदी हे दादा ले-
नाकुन प्यास लागिन ता नाकुन प्यास लागिन ता...

Posted on: Oct 25, 2017. Tags: KODIYA TAMO DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download