मीटर रीडिंग सही से नहीं करते अधिकारी, मनमानी बिल भेजते हैं...
ग्राम पंचायत-चोरभटी, जनपद-जेतहरी, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से गेंदलाल राठौर बता रहे हैं, उनके इलाके में मनमानी बिजली बिल दिया जा रहा है, मीटर रीडिंग सही से नहीं हो रही है| जिससे वे परेशान हैं इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरो पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: JE@9425185281, लाईन मैन@9424365681. संपर्क नंबर@7509933161. (186671) (AR)
Posted on: Mar 22, 2021. Tags: ANUPPUR ELECTRICITY GENDLAL RATHOUR MP PROBLEM
दो साल से ट्रांसफार्मर खराब है अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-बास्तानार क्रमांक 2, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से लच्छु, सुधराम, शत्रुघ्न बता रहे हैं करीब दो साल से बिजली ट्रांसफार्मर खाराब हो जाने से बिजली की समस्या हो रही है, जिससे उन्हें अनेक तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | यहां लगभग 25 घर हैं| वे कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन-निवेदन किये हैं लेकिन आज तक कोई समाधान नही मिला है, तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें|सचिव@9424288262, सीईओ@9406016762, बिजिली@विभाग@8718969827,9424170833,संपर्क नम्बर@9753657885. (172649 ) MS
Posted on: Dec 28, 2020. Tags: ELECTRICITY PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
बिजली लगवाने के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती...
ग्राम-बिरगाली, वार्ड क्रमांक 02, तहसील-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मोहन कुमार पोयाम बता रहे हैं कि गाँव में बिजली की समस्या है, कुछ घरो में लगा है कुछ में नहीं लगा है, इसके लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया गया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@8815830157, कलेक्टर@8458956694, CEO@9406016762, विधायक@9669056551. संपर्क नंबर@8103668335. (181963) (AR)
Posted on: Nov 29, 2020. Tags: ELECTRICITY PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
4 दिन से बस्ती में लाईट नहीं है, अंधेरे में रहना पड़ता है...
ग्राम पंचायत-लोहगड़, बस्ती-गरवे, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश यादव गाँव के बिजली की समस्या से अवगत करा रहे हैं| गाँव में 4 दिन से बिजली नहीं है| बिजली नहीं होने से निवासियों को अंधेरे में रहना पड़ता है| गाँव के निवासी अमरनाथ और उनके साथियों का कहना है, 4 दिन से बस्ती में लाईट नहीं है| लोगो को दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर बिजली की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: JE@9584224303. संपर्क@9109784723. (180917) (AR)
Posted on: Nov 09, 2020. Tags: ELECTRICITY PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
हमारें गांव में बिजली पूरा समय तक नहीं मिल पाती है, बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम-टोलावाडा, पंचायत-गुमलवाडा, ब्लाक-जगदलपुर, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राणा के साथ में सोनाधर नाग बता रहें है कि उनके गाँव में बिजली है लेकिन कम समय तक जलती है| वहां के लोगों को बहुत दिक्कत होती है| वहां 14 घर की बस्ती है| उसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें| लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद करने की अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सोनाधर@7722846231, CEO@9406146436.(180736) GT