स्वास्थ्य स्वर : रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के घरेलू उपचार...

प्रयाग विहार कादरिया मस्जिद के पीछे मोतीनगर रायपुर छत्तीसगढ़ से वैद्य एच डी गाँधी आज हम लोगो को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु घरेलू उपचार बता रहे है, तुलसी की पत्ती 15 नग, अदरक 15 ग्राम, हल्दी आधी चम्मच, गुड स्वाद अनुसार, काली मिर्च 5 नग इस सबको साफ कर कूट पीसकर चूर्ण बना लेवे और सुरक्षित रख लेवे दाल चीनी आधा चम्मच मिलाकर डेढ़ कप पानी में उबाले और जब एक कप बच जाए तो उसको गुनगुना रहने पर सुबह शाम दिन में दो बार पीने से शीघ्र लाभ होता है | ध्यान रहे दिनभर गर्म पानी पीते रहे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए और एक घंटा सुबह धुप का सेवन करे | जिससे कैल्शियम और विटामिन डी शरीर को प्राप्त होगी और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाएगी | यह प्रयोग आप लगातार आप कर सकते है | सीक्लीन की बीमारी के लिए शुगर के लिए बवासीर के लिए गुप्तरोगों के लिए कटे पटे ओटो के लिए और जलने पर अंगो के चिपक जाने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु काढ़ा लेने के लिए संपर्क कर सकते है | संपर्क नम्बर@9111061399.

Posted on: Jul 02, 2020. Tags: DR HD GANDHI HEALTH RAIPUR CG SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : स्वप्नदोष और शीघ्रपतन का घरेलू उपचार-

प्रयाग विहार मोतीनगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से डॉ. एच डी गाँधी आज हम लोगो को स्वप्नदोष और शीघ्रपतन का घरेलू उपचार बता रहे है, पीपल का दूध 15 बूंद, बतासा या मिश्री बतासा बड़ा हो तो एक और बतासा नहीं है तो मिश्री दो चम्मच, प्रयोग विधि- सूरज निकलने के पहले नित् क्रिया के बाद बतासा या दो चम्मच मिश्री को मिटटी के बर्तन याने दिया में रखकर के 15 बूंद दूध उसमे डाले और तुरंत उसको निहार मुंह खा लेवे और थोड़ी देर के बाद ऊपर से गुनगुना दूध पी लेवे यह दिन में दो बार सेवन कर सकते है| सुबह शाम| परहेज तीन दिन तक हल्का जुलाब लेकर पेट साफ़ कर लेवे इसके बाद दवा का प्रयोग करें| मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, घरिष्ट भोजन का प्रयोग कम करें| नशा न करें मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करें| ध्यान रहे अच्छी चीजे पढ़े, अच्छी चीज देखे, अच्छी चीजे सुने रात को देर तक न जागे| अधिक जानकारी के संपर्क@9617339569.

Posted on: Feb 07, 2019. Tags: CG DR HD GANDHI RAIPUR SONG SWASTHYA SWARA VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : दांत के रोगों का घरेलू उपचार

वैद्य एच .डी. गाँधी रायपुर (छ.ग़) से दांत के रोगों का घरेलू उपचार बता रहे हैं । दातों की सफाई तथा मजबूती के लिए नीबू के छिलके का पाउडर बना कर एव सरसों का तेल डालकर नमक मिलाकर दिन में 2 बार मसूडो में लगाने से दांत सफ़ेद एवं चमकदार होगे | हर प्रकार के जीवाणु का नाश होगा तथा पायरिया आदि रोगों से बचाव होता है. बरगद, करंज एवं आधझारा की दातून करने से दांत मजबूत होते है, जामफल की पत्ती या छाल 1 लीटर पानी में उबाले और एक चोथाई बचने पर कुल्ला करने से दातों के दर्द ,मसूड़ो में खून आना,दांत की दुर्गन्ध में लाभ होता है, पायरिया में नीम की पत्ती और आधझारा की भस्म को मिलाकर थोड़ा सा नमक मिलाकर मंजन जैसे उपयोग करने से दांत के सभी रोगों में आराम मिलता है । गांधी@9424631467

Posted on: Sep 23, 2016. Tags: Dr HD Gandhi SONG VICTIMS REGISTER

Our Govt should give more significance to World Adivasi day in our country...

Dr HD Gandhi is talking to Gulzar Singh Markam on World Adivasi day celebrations at Bharat Heavy Electrial Ltd-Bhopal, Madhya Pradesh where he says that he is glad that United Nations is observing a day for Indigenous people world wide, so that individual countries will also work for betterment of indigenous people. But this Adivasi day is not given much significance by Govt in our country which is very sad.This must change.Dr HD Gandhi@9329004468.

Posted on: Aug 09, 2014. Tags: Dr HD Gandhi Gondi SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में: पेट के कृमि का पारंपरिक उपचार

Dr. H D Gandhi is telling us traditional method to get rid of stomach worms often found in children. He says boil 1 small spoon false black pepper in 2 glass water until water is remaining to its half quantity. Giving this water to the children in 1 spoon in quantity 3-4 times a day is useful. In the morning giving 1 palash seed (Flame of forest) after adding jaggery for three consecutive days is also beneficial. Dr. H D Gandhi is at 9424631467

Posted on: Aug 03, 2014. Tags: Dr HD Gandhi SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download