लॉकडाउन में काम नहीं मिलता है, घर में राशन नहीं है...

मकान नं 11, गली नंबर 3, मंडावली, साकेत ब्लाक दिल्ली से अरुन हलदार बता रहे हैं कि वे बिहार के रहने वाले हैं, लॉकडाउन के कारन दिल्ली में फंसे हैं, उनके पास खाने के लिये कोई साधन नहीं है, लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिल रहा है, घर जाने का किराया नहीं है, वे परेशान हैं, इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर खाने की व्यवस्था के लिये अपना सहयोग दें : संपर्क नंबर@9953843691. (167582)

Posted on: May 17, 2020. Tags: ARUN HALDAR CORONA PROBLEM DELHI SONG VICTIMS REGISTER

खाना पकाने का काम करते हैं, काम बंद, घर का किराया नहीं दे पा रहे, घर का गुजारा नहीं होता...

W ब्लाक, गली नंबर 1, मकान नंबर 7, छतरपुर, दिल्ली से सुबागो ठाकुर बता रही हैं उनकी माँ खाना पकाने का काम करती हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बंद है, जिसके कारण घर चलाने में दिक्कत होती है, मकान किराया नहीं दे पा रहे हैं, खाने की समस्या हो रही है, परिवार में 4 सदस्य हैं, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@7428657916. (167351)

Posted on: May 17, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI SONG SUBAGO THAKUR VICTIMS REGISTER

हम दोनों दृष्टिहीन हैं, 3 बच्चे हैं, लोकडाउन से काम बंद हो गया है, खाने को घर में कुछ भी नहीं है

मकान नंबर 225, गली नंबर 10, प्रेमनगर, नथ्थूपुरा, बुराड़ी, दिल्ली से मनोहर बर्मा बता रहे हैं कि वे और उनकी पत्नी दृष्टिहीन है पहले अगरबत्ती का काम करते थे अगरबत्ती बेचकर घर चल जाता था पर लोकडाउन के बाद रोजगार की कमी है अब धंदे बंद होने से परिवार सहित खाने पीने की बड़ी समस्या हो रही है, 3 बच्चे हैं. एक 6 माह की बेटी है और 8 तथा 10 साल के दो बच्चे हैं, तीन माह से मकान का किराया नहीं दिया है, घर में राशन, गैस नहीं है इसलिए सी जी नेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं  सम्पर्क नंबर@ 9205305086  [167441]

Posted on: May 15, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI

जो जरुरी है "विद्यालय" वो बंद है और जो जरुरी नहीं है "मदिरालय" उसे चालू रखा गया है...

दिल्ली से राजेश पाठक बता रहे हैं, नत्थूपुरा गाँव में एक शराब की दुकान है, जिसमें
आज नत्थूपुरा गाँव से लेकर प्रदीप विहार तक शराब लेने वालों की लाईन लगी है, कड़ी धूप है लेकिन लोग बिना परवाह किये लगे हैं, उनका कहना है कि देश में विद्यालय बंद है, देवालय बंद है लेकिन मदिरालय खुला है, आज पढाई के लिये विद्यालय खोलने की आवश्यकता है लेकिन वो बंद है, जो गरीब है, मजदूरी कर जीते हैं उनके बच्चे ऑनलाइन पढाई नहीं कर सकते हैं, क्योकि उनके पास साधन नहीं है, जो देश के विकाश के लिये आवश्यक है वो बंद है और जो अपराध, अव्यवस्था को जन्म देता है, उसे शुरू कर दिया गया है| सम्पर्क नम्बर@9350166110. (166421)

Posted on: May 05, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI SONG VICTIMS REGISTER

काम करने आये थे, लॉकडाउन में फंसे हैं, राशन की समस्या है...

गरीब बस्ती, गली नंबर 58, कीर्ति नगर, मेट्रो स्टेशन, न्यू दिल्ली से सोनू सिंह बता रहे हैं कि वे 5 लोगो के साथ लॉकडाउन में फंसे हैं, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के निवासी हैं, वहां काम करने के लिये आये थे लॉकडाउन में फंस गये हैं, उनके पास जो पैसा था, उसका उपयोग हो चुका है, अब साधन नहीं है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर / सोनू सिंह@9801955661, रंजन कुमार@8002253094.

Posted on: May 01, 2020. Tags: CORONA PROBLEM NEW DELHI SONG SONU SINGH VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download