मै तुमको विश्वास दूँ, तुम मुझको विश्वास दो...

मै तुमको विश्वास दू तुम मुझको विश्वास दो 2
शंकाओं के सागर हम तर जायेंगे
मातृभूमि को मिलकर स्वर्ग बनायेंगे
मै तुमको विश्वास दू तुम मुझको विश्वास दो 2
प्रेम बिना तो यह जीवन अनजाना है
सब अपने है कौन यहाँ बेगाना है
हर पल अपना अर्थवान हो जायेगा
बस थोडा सा मन में प्यार जगाना है
इस जीवन को साज दो मौन नहीं आवाज दो
इन्सानो में मीठी प्यास जगायेंगे
मरुधरा को मिलकर स्वर्ग बनायेंगे
मै तुम को विश्वास दू ....................
अलगाव से आदत लगने लगती है
उपवन की हर साँस छलकने लगती है
हर आँगन में सिर्फ सिसकियाँ उठती है
हर बन्दों की सांस उखड़ने लगती है
भेदभाव को त्याग दो, बस सबको अनुराग दो
सन्नाटे में हम सरगम बन जायेंगे
मातृभूमि...........
जन्म भूमि को ........
मै तुमको बिश्वास दू ....
ढूढ सको तो इस माटी में सोना है
हिम्मत का हथियार नहीं बस खोना है
मुस्कुरा दो तों हर मौसम मस्ताना है
बीत गया जो समय उसे क्या रोना है
लो हाथो में हाथ लो
एक दूसरे का साथ दो
इस धरती का खोया प्यार जगायेंगे
मातृभूमि को मिलकर स्वर्ग बनायेंगे
जन्मभूमि को मिलकर स्वर्ग बनायेगे
मरुधरा को मिलकर स्वर्ग बनायेंगे
मै तुझको विश्वास दू ..........

Posted on: Jun 23, 2013. Tags: Dashrath Kawde

Adivasis have started visiting hospitals instead of traditional healers here...

Dashrath Kawde from Khalwa block of Khandwa district is talking to some health workers who tell him that earlier the adivasis of this area never visited hospitals and relied on traditional healers. But now after their intervention they have started visiting hospitals and also take their children there. They tell him that the adivasis often thank them for this advise. For more Kawde Ji can be reached at 08889778509

Posted on: Jun 22, 2013. Tags: Dashrath Kawde

करना हैं निर्माण हमें नव भारत का निर्माण हमें...

करना हैं निर्माण हमें नव भारत का निर्माण हमें
नवभारत का निर्माण हमें नव भारत का निर्माण
हमें हमारे देश की जुग में बढानी होगी शान
यही हमारी सब धरती हो खेतों में हरियाली
फूल फलो से झूल रही हो वन वन डाली डाली
नदी नहर सब भर भर कासे जल से बरसे धान
करना हैं निर्माण हमें नव भारत का निर्माण
कोई न भेद रहे आपस में हम सब भाई भाई
भारत की सब संतानों में सच्ची प्रेम सगाई
सत्य अहिंसा के चलते पत्थर में प्रगटे प्राण.
करना हैं निर्माण हमें नव भारत का निर्माण

Posted on: Jun 21, 2013. Tags: Dashrath Kawde

How to make Amrit Pani, an organic pesticide...

Dashrath Kawde is talking to an organic farming expert who is telling him about how to make Amrit Pani as an alternative to pesticide. He suggests that in a pot of 15 liter the farmer should take 10 litre of water and add 1 litre of cow urine, 1 kg neem leaf powder, 1 kg besan and 100 gram jaggery. The pot should be packed with cow dung and black soil for 10 days then this organic pesticide is ready for use for 3 months. For more Kawde Ji can be reached at 08889778509

Posted on: Jun 16, 2013. Tags: Dashrath Kawde

नदिया ना पीए कभी अपना जल, वृक्ष ना खाए कभी अपना फल...

नदियाँ ना पीए कभी अपना जल ,
वृक्ष ना खाए कभी अपना फल !
अपने तन को, मन को धन को,
देश को देदे दान रे ...२
वो सच्चा इंसान रे ...२
चाहे मिले सोना चांदी, चाहे मिले रोटी बासी
महल मिले जो सुखकारी, कुटिया मिले चाहे खाली !
प्रेम और संतोष भाव से करता जो स्वीकार रे
वो सच्चा इंसान रे ...२
चाहे करे निंदा कोई चाहे करे गुणगान रे ....
फूलों से सत्कार करे काँटों की चिंता ना करे ..
मान और अपमान दोनों जिसके लिए समान रे
वो सच्चा इन्सान रे ..२
नदियाँ ना पीए कभी अपना जल ,
वृक्ष ना खाए कभी अपना फल !
अपने तन को , मन को धन को,
देश को देदे दान रे ...२
वो सच्चा इंसान रे ...२

Posted on: Jun 10, 2013. Tags: Dashrath Kawde

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download