गोंड समाज के इरपाचे गोत्र के साथियों की महाराष्ट्र में हो रही पूजा से गोंडी भाषा में रिपोर्ट...

जामुन ढाना, ग्राम-धावडी, जिला-बैतूल (मध्यप्रदेश) के दशरथ इरपाचे इस वक्त महाराष्ट्र राज्य के अमरावती जिले के वरुड तहसील में है, जहां इरपाचे सरनेम वालो का गाड्वा पूजा हो रहा है मतलब वे सभी मिलकर उनके एक अंगा देव की पूजा कर रहे हैं | वे अपनी गोंडी भाषा में यह बता रहे हैं कि विशाल इरपाचे परिवार के सदस्य महाराष्ट्र बार्डर के इस इलाके में पेन पूजा कर रहे हैं | यहाँ पर वे साथियों से गोंडी के मानकीकरण के बारे में भी बातचीत कर रहे हैं जिससे गोंडी की मानक शब्दावली का जो काम २०१४ से शुरू हुआ है वह काम जल्द समाप्त हो और गोंडी में प्रशासन, शिक्षा और पत्रकारिता का काम शुरू हो. दशरथ इरपाचे@8120217335.

Posted on: May 11, 2018. Tags: DASHRATH IRPACHE GONDI

हमारे यहाँ गोंड आदिवासी आजकल नागदेव की पारंपरिक नवेद पूजा कर रहे (गोंडी भाषा में)

ग्राम-धावडी, जिला-बैतूल (मध्यप्रदेश) से दशरत इरपाचे के साथ संतोष है जो बता रहे है कि उनके आदिवासी समाज में इन दिनों नवेद पूजा की जा रही है यह पूजा नागदेव के नाम पर किया जा रहा है| इसमें क्षेत्र के बहुत लोग शामिल हुए है और यह पूजा पाट ढोल बाजे और नाच के साथ किया जा रहा है जिसकी आवाज़ पीछे से सुनाई दे रही है और इसमें बकरे की बलि दी जाती है, नागदेव की मूर्ती भी स्थापित है और दूर दूर के गाँव से आए अतिथियों को कार्यक्रम के अंत में खाना खिलाया जाता है | इस तरह की परम्परा हमारे क्षेत्र में बहुत दिनों से चल रही है| ऐसा वे गोंडी भाषा में बता रहे है. दशरथ इरपाचे@8120217335.

Posted on: Apr 26, 2018. Tags: DASHRATH IRPACHE GONDI

गोंड समाज में लडकी के घर बारात जाने की प्रथा फिर शुरू करना चाहते हैं (गोंडी भाषा में)...

जिला-बैतूल (मध्यप्रदेश) से दशरत इरपाचे बता रहे है कि पहले हमारे आदिवासी समाज में लड़के के घर में लड़की की बारात जाती थी | लेकिन अब हमारे तरफ भी लड़की के घर लड़के को बारात लेकर आना पड़ता है और लड़की के घर से शादी होती है| लोग फिर से सोच रहे है कि फिर से पुरानी परम्परा शुरू हो और बारात लड़की के घर पर जाए और वहीँ पर शादी हो| अभी हम लोग फिर से उस परम्परा को शुरू कर रहे है हिडनी गाँव से लड़की को सजाकर भगत लाएगा और लड़के को भी वहीं पर लाया जायेगा और सामूहिक तौर से शादी किया जायेगा| अभी तक 5-6 जोड़े तैयार हुए है बड़ेदेव मंदिर में पर सामूहिक शादी किया जायेगा|

Posted on: Apr 24, 2018. Tags: DASHRATH IRPACHE GONDI SONG VICTIMS REGISTER

गोंडी भाषा अदे प्यारो है...गोंडी गीत

ग्राम-दावडी, जिला-बैतूल (म.प्र.) से दशरत इरपाचे गोंडी भाषा से सम्बंधित एक गोंडी गीत सुना रहे है:
गोंडी भाषा अदे प्यारो है-
लाखो ते हजारो रो ते है-
भाषा मावा दाऊ भाषा मावा दाई-
मावा दाडमी ते अदे है-
गोंडी भाषा अदे प्यारो है...

Posted on: Apr 15, 2018. Tags: DASHRATH IRPACHE SONG VICTIMS REGISTER

Today's News from newspapers in Gondi : 13th September 2016-

खेतो में लहलहाने लगी धन की बलिया ,रंग लायी मेंहनत- नईदुनिया सारंगढ़ – ग्रामीण के खाते से गायब डेढ लाख रुपये-नईदुनिया- रायगढ़-
हाई कोर्ट का अहम् फैसला , आरक्षण का उद्देश्य सामाजिक न्याय और दिव्यांगो को
नौकरी-दैनिक भास्कर-बिलासपुर
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा आदिवासियों को यह भी दर्जा भी मलेरिया से नहीं बचा पा रहा-दैनिक भास्कर – सत्यागृह न्यूज़ कोरबा छत्तीसगढ़-

Posted on: Sep 13, 2016. Tags: DASHRATH KAWDE NEWS SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download