"संविधान की धारा 244(1) को विलोपित कर कंपनियाँ और सरकार आदिवासी जमीने हड़प रही है"...

ग्राम बेहड़वा, जिला अलीराजपुर मध्यप्रदेश से भुवन सिंह चौन्गड़ आदिवासी एकता परिषद के नेता शंकर भाई तडावा से संविधान में आदिवासीयो को दिए गए विशेष अधिकारों के क्षरण के बारे में बातचीत कर रहे हैं । वे बता रहे हैं कि आदिवासियों के लिए संविधान में कई विशेष अधिकार दिए गए है जैसे आदिवासियों की शिक्षा हेतु धारा 46 का सृजन किया गाया है और उनके प्राण के रक्षा के लिए 21 धारा बनायी गयी है और आदिवासियों के स्वप्रशासन के लिए धारा 244(1) का सृजन किया गया है लेकिन अभी धारा 244 (1) है उसको विलोपित कर सरकारे और कंपनिया आदिवासीयो की जमीन को अपना बना रही है जिनके खिलाफ लड़ने की ज़रुरत है भुवनसिंह चौन्गड़@9424063107

Posted on: Dec 03, 2016. Tags: BHUWAN SINGH CHOUNGAD SONG VICTIMS REGISTER

ये जमी छाडिबा नाई, ये गां रे हटीबा नाईं...ओडिया संघर्ष गीत

ग्राम-कुचईपदर, ब्लॉक-काशीपुर, जिला-रायगडा, ओडिशा से चिभुवन मांझी एक स्वरचित गीत गा रहे हैं. गीत के माध्यम से जल-जंगल-जमीन की कंपनियों से रक्षा के लिए जनता से अपील किया जा रहा है :
ये जमी छाडिबा नाई, ये गां रे हटीबा नाईं – ये जमीं छाडिबा नाई रे भाई डोंगरो छाडिबा नाई – ये जमीं...
अरे विदेशी कंपनी आसिछी दाईन गा भांगीबा पाईं – जमीं-बाड़ी नेई कंपनी करीबो आमोको मारीबा पाईं – इंदल कंपनी आसिछी दाईन गा भांगीबा पाईं –
जमीं-बाड़ी नेई कंपनी करिबो आमोका मारीबा पाईं-
जमीं छाडी दिले होयरान हेवा बांचिते पारिबे नाई रे भाई डोंगरो छडिबा नाईं – गां छाडी दिले होयरान हेवा बांचिते पारिबे नाई रे भाई गां छडिबा नाईं...

Posted on: Jan 21, 2015. Tags: Chibhuwan Manjhi SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download