इंदल त्यौहार में आज हज़ारों आदिवासी अपने बकरों के साथ आएंगे, रात भर खाना, नाचना चलेगा...

ग्राम-साकडी, पोस्ट+तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) से भुवन सिंह चौंगढ़ अभी भील आदिवासियों का जो इंदल का त्यौहार चल रहा है जिसमे देवी देवताओं का पूजा पाठ किया जाता है, उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं वे वहां एक भील आदिवासी साथी सुरताण भाई से बात कर रहे हैं जो उनकी भीली भाषा में बता रहे हैं कि आज साकडी में होने वाले इंदल उत्सव में हज़ारों लोग अपनी बकरियों के साथ आएँगे, रात भर नाच गाना और उत्सव चलेगा, बकरी काटकर भोजन भी बनेगा। वे भीली भाषा में एक इंदल गीत भी सुना रहे हैं. वे बता रहे हैं कि यह एक बहुत पुरानी परम्परा है जो सदियों से चली आ रही है और भील आदिवासी इस उत्सव को आज भी बहुत धूमधाम से मनाते हैं. भुवन@9174623789

Posted on: Jan 17, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD SONG VICTIMS REGISTER

आदिवासी समाज में जनवरी में भी दीवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है : एक भीली दीवाली गीत...

हिन्दू धर्म के अनुसार दीवाली तो एक ही दिन अक्टूबर-नवम्बर माह में मनाई जाती है पर आदिवासी समाज में दीवाली की कोई निश्चित तिथि नहीं होती । हर गाँव में लोग मिलजुल कर यह तय करते हैं कि उनके गाँव में दीवाली कब मनाई जाएगी । वे आसपास के गाँव के लोगों को भी अपनी दीवाली में साथ बुलाते हैं इसलिए इन गाँवों में जनवरी-फरवरी माह तक दीवाली का त्यौहार चलता रहता है । ग्राम-साकडी, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर (मध्यप्रदेश) की दीवाली में भुवन सिंह चौंगड के साथ में केलता दादा एक भीली गीत सुना रहे है. वे बता रहे हैं कि
पूरे गाँव के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से तय कर अपने रीति-रिवाज के साथ बड़े धूमधाम के साथ पारम्परिक रूप से दीवाली यहां मनाया जाता है| भुवन@9174623789

Posted on: Jan 12, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD SONG VICTIMS REGISTER

चार साल से खम्भे गाड़कर और बिजली के तार खींचकर छोड़ दिए हैं पर बिजली अब तक नहीं आई...

भूवन सिंह चौगड़ आज ग्राम-फड़तला, पोस्ट-अट्ठा, तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर मध्यप्रदेश के पूर्व सरपंच श्रोतान जी के साथ हैं जो बता रहे हैं कि उनके गाँव में चार साल हो चुका हैं बिजली के नंगे तार और खम्भे खींचकर छोड़ दिए हैं पर बिजली नहीं शुरू हुई है | सरपंच द्वारा बिजली विभाग और विद्यायक को भी मौखिक में कई बार बोला गया हैं पर कोई अधिकारी या विधायक ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए वे सीजीनेट के श्रोतागणों से अपील कर रहे हैं कि वे अधिकारियों को फोन कर दबाव डालें और इस पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों की मदद करें । इसके साथ साथ वे बता रहे हैं कि बिजली कर्मचारी बिल लेने आ जाते हैं और परेशान करते हैं |बिजली विभाग@ 8989983935,8349901221 हैं | भुवन@9407294110

Posted on: Jan 07, 2017. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ११ महीने से वेतन नहीं मिला, अधिकारियों द्वारा घूस मांगने का आरोप...

ग्राम-झन्डाना, पोस्ट-वालपुर,तहसील-सोंडवा, जिला-अलीराजपुर मध्यप्रदेश से भुवन सिंह चौन्गड़ एक महिला की समस्या के बारे में बता रहे हैं उनके साथ महिला के पति सजन है जो बता रहे हैं कि उनकी गर्भवती पत्नी आंगनवाडी झंडाना में कार्यरत है जिनको 11 महीनो का वेतन नहीं मिला है इसके लिए इन्होने अधिकारियो के पास भी शिकायत किये है फिर इनका वेतन नहीं दे रहे है । उनका गाँव नर्मदा नदी के किनारे है जहां सड़क नहीं है और वहां से आने जाने की बहुत दिक्कत है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, आंगनवाडी से सम्बंधित अधिकारी का नम्बर – 9893674597 है । भुवन बता रहे हैं कि पूरे क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ियों में घूस लेकर काम करवाने के आरोप है कृपया जांचे। भुवन@9753250250

Posted on: Dec 15, 2016. Tags: BHUVAN SINGH CHOUNGAD SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download