हीरमिठकु परेगा मट्ठी ता दाना...गोंडी विवाह गीत-

तहसील-भामरगड, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से मोहन यादव के साथ नीलकंठ कोडापे है जो एक गोंडी विवाह गीत सुना रहे है:
हीरमिठकु परेगा मट्ठी ता दाना-
ये सांगो निवा दिकड़ी ता झेला-
वरोट चोकोट दिसा बारी लाता-
अरे ये करुना निवा दिकड़ी ता झेला-

Posted on: May 04, 2020. Tags: BHAMRAGADH GADHCHIROLI MH GONDI SONG NEELKANT KODAPE

लॉकडाउन के दौरान महिलाओ को और कुपोषित बच्चो को क्या-क्या सुविधाए दे रही है, उसके बारे में जानकारी..

नगर पंचायत-भामरागढ़, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से मोहन यादव के साथ में सपना रामटेके जो आंगनवाडी कार्यकर्ता है बोल रही है कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओ को और कुपोषित बच्चो को क्या-क्या सुविधाए दे रही है उसके बारे में बता रही है कि बच्चो का जो आहार है उसको पक्काकर नहीं दे पाते है | इसलिए उनके माता या पिता के अकाउंट में पैसे डाल दिए है |आहार राशन उनके घर में 15 दिन के बाद पहुंचा दिया जाता है | उनके घर में जाकर उनको समझाते है की हाथ साबुन से धुलना और मुहं में मास्क लगाकर रहे है घर से बाहर न जाए ऐसा लोगो को सलाह देते है | अगर गर्भवती महिला को कोई दिक्कत होती है तो वे खुद उसको दवाखाना लेकर जाते है |उनके अंडर में 120 बच्चे है कुपोषित वाले उनके अकाउंट में 45 हजार डाल दिए है ऐसा उन्होंने जानकारी दिए | सम्पर्क नम्बर@9422938554.

Posted on: Apr 25, 2020. Tags: BHAMRAGADH GADHCHIROLI MH HEALTH SAPNA RAMTEKE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download