आंदोलनो को कुचलने में सरकार तुली हुई है, समानता का अधिकार केवल कहने के लिए है...

रायपुर छत्तीसगढ़ से भगीरथी वर्मा बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस कर्मियों के परिवारो द्वारा किये जा रहे आंदोलन को पुलिसिया विद्रोह कहकर 2 पर राजद्रोह और 400 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर रही है, सरकार राज्य में किसी भी आंदोलन को कुचलने पर तुली है, वो चाहे मजदूर आंदोलन हो, किसान आंदोलन हो या पुलिस कर्मियों के परिजनों द्वारा अपनी समस्याओं को निराकरण करने का आंदोलन, आज केवल कहने के लिए समानता का अधिकार है यदि उसी अधिकार की मांग करते है तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है और बरख़ास्त भी करती है, इसके विपरीत बड़े नेताओं को वेतन के लिए कभी आंदोलन नही करना पड़ता...

Posted on: Jun 30, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

कितना शर्म की बात है....कविता

रायपुर, छत्तीसगढ़ से भागीरथी वर्मा एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं:
मुट्ठीभर लोग कुर्सी पर बैठकर-
देश में असहिष्णुता फैला रहे हैं-
गोमांस, सांप्रदायिक सौहार्द्र की बात करते हैं-
शिक्षा के भगवाकरण पर जोर दे रहे हैं-
अपना वेतन ढाई लाख और देश का विकास करने वाले-
मजदूरों का वेतन पांच हजार लगा रहे हैं-
कितना शर्म की बात है-
और तो और छत्तीसगढ़ की जनता को अनपढ़ रहने के लिए-
तीन हजार स्कूल बंद कर दिए-
आज की सरकार से अच्छा तो अंग्रेज था-
जो जनता को शिक्षित करने खातिर स्कूल खोला था-
जनता का शोषण करने आप अंग्रेज से भी आगे निकल गए-
वक्त है संभल जाओ ! नहीं तो आपका भी वही दुर्दशा होगा-
जो वर्षों पहले अंग्रेज का हुआ था-
अंग्रेज भी गोले बन्दूक पर विश्वास करते थे-
और आप भी गोली-बन्दूक पर विश्वास करते हैं-
आज समय है देशवासियों के लिए ऊँचा सोचने का-
समस्या का समाधान करने का न कि फूट डालो और राज करने का...

Posted on: May 28, 2018. Tags: Bhagirathi Verma SONG VICTIMS REGISTER

SSC पेपर लीक होने पर CBI जांच के लिए धरने पर बैठे हैं छात्र, पर सरकार अनसुना कर रही है...

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा बता रहे हैं, दिल्ली में SSC के छात्र पेपर लीक होने से नाराज होकर CBI जांच के लिए, 5 दिन से धरना प्रदर्शन पर हैं, 8 छात्र हास्पिटल में भर्ती हो चुके हैं, एक छात्र की मानसिक हालत खराब हो चुकी है, इसके अलावा पुलिस भी उन्हें प्रताड़ित कर रही है| लेकिन सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है, हमारे प्रधानमंत्री जी अपनी मन की बात सबको सुनाते हैं, लेकिन जब आज छात्र अपनी बात कहना चाहते है तो सरकार उसे अनसुना कर रही है, वे इस बात की निंदा करते हुवे पेपर लीक होने की CBI जांच की मांग करने और भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कारवाही करने की मांग कर रहे हैं |भागीरथी वर्मा@9039142049.

Posted on: Mar 05, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

कई कंपनियां कर्मचरियों को बिना वेतन और हिसाब दिए निकाल देती है, अधिकारी मदद नहीं करते...

रायपुर (छत्तीसगढ़) से भागीरथी वर्मा बता रहे हैं कि 22 अगस्त 2017 को कुन्ती बाई, बेलबती, अनूपा के अतरिक्त दो लोगो को विजय प्रथमिसन प्राइवेट लिमिटेड कन्हेरा उर्ला में अवैधानिक तरीके से काम से निकल दिया गया और उसका हिसाब भी नही दिया गया| उन्होंने हिसाब दिलाने के लिए सहायक श्रमआयुक्त रायपुर में 6माह पूर्व आवेदन दिया था, दूसरा मामला विजय मल्होत्रा और रामचंदर सहानी का जिसमे दोनों ने रघुवीर प्राइवेट लिमिटेड में काम किया, जिसका 1 महीने का वेतन और हिसाब दिए बगैर अवैधानिक तरीके से छटनी कर निकाल दिया गया| उन्होंने 7 सितम्बर 2017 को आवेदन दिया था लेकिन दोनों मामलों पर अभी तक कोई कारवाही नही हो रही है इसलिए वे सीजीनेट के संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर कार्यालय अधिकारी से बात कर निवेदन करे जिससे उन कर्मचरियों का वेतन और हिसाब मिल सके| सहायक श्रमआयुक्त@9407904724. भागीरथी वर्मा@7354216306

Posted on: Feb 27, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

जो डरते है सत्य बोलने से...कविता

भागीरथी वर्मा, जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) से एक कविता सुना रहे है:
जो डरते है सत्य बोलने से-
डरते है अधिकार मांगने से-
डरते है अन्याय के खिलाफ-
आवाज उठाने से-
वो आदमी नहीं मुर्दे है-
जो अपना स्वाभिमान को कुचलते है-
अहसाय को मदद नहीं करते है-
जो सुकून के गुलाम बन जाते है-
वो आदमी नहीं मुर्दे है...

Posted on: Jan 30, 2018. Tags: BHAGIRATHI VARMA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download