मेरा दो साल पहले का सूखा राहत का पैसा नहीं मिला है शिकायत करने पर भी मदद नहीं कर रहे है...

आवास पारा, ग्राम-पुटपुटा, पंचायत-पुटपुटा तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से इतवारी बैगा बता रहे है कि खेत का सूखा राहत का पैसा अभी तक नहीं मिला है जबकि गाँव के पूरे लोगो मिल चुका है पटवारी आकर लिखकर ले गया है लेकिन दो साल हो गया है अभी तक नहीं मिला है पटवारी को पूछते है तो कहते है कि अभी तक आपका पैसा नहीं डला है खाते में पैसे नहीं है अभी डाल दूंगा बोल बोलकर गुमराह कर रहे है जबकि गाँव सब लोगो का चेक आया लेकिन उनका नाम का चेक नहीं आया है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वालो साथियो से मदद मांग कर रहे है कि दिए हुए नम्बर में बात कर उनका सुखा राहत का पैसा दिलवाने में मदद करें: तहसीलदार@7722870906, संपर्क मिथलेश मानिकपुरी@8964973228.

Posted on: Feb 19, 2018. Tags: ITVARI BAIGA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में रोड की बहुत समस्या है शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

जमीन बचाओ अभियान बैठक से हेमसिंह मरकाम के साथ में चतुरु बैगा, केवल सिंह बैगा, सुक्कुराम बैगा, ग्राम-रुकमिदादर, पंचायत-कान्दवानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से बोल रहे है कि उनके गाँव के आंगनवाडी से लेकर बाजार चौक तक सीसी रोड चाहिए और वो मेन रोड तक पहुंचना चाहिए और आंगनवाडी से लेकर बाजार चौक तक लगभग 10-12 घर है| रोड नहीं होने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास कई बार शिकायत भी किये है लेकिन ध्यान नहीं देते है| इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर रोड बनवाने में मदद करें : कलेक्टर@9424136900. हेमसिंह मरकाम@9575248234

Posted on: Feb 14, 2018. Tags: CHATRU BAIGA KEWAL SINGH BAIGA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे ग्राम पंचायत में दो आश्रित गाँवों ने अलग ग्रामसभा की मांग की है कृपया इसमें उन्हें मदद करें

ग्राम पंचायत-चुकतीपानी, विकासखण्ड-गौरेला, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से आदेश बैगा बता रहे है कि पंचायत के तहत आने वाले आश्रित ग्राम बाहरीझुरकी और बाज़ारडांड-आमानकान में पेसा एक्ट के धारा-१२९ ख के तहत अलग ग्रामसभा की मांग की गई है, जिसमे पंचायत सचिव को जनपद स्तर से नोटिस गया था जिसके कारण एक बार ग्राम सभा हुई जिसको एजेंडे में अभी नही जोड़ा गया है| वे मांग कर रहे है कि अलग ग्रामसभा की जाए ताकि ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके. सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है कि इन नम्बरों पर फोन कर दबाव बनाए ताकि ग्रामीणों की मांग पूरी हो सके | सचिव@9575842546, सरपंच@8718001873. आदेश बैगा@8462040914.

Posted on: Jun 03, 2017. Tags: ADESH BAIGA SONG VICTIMS REGISTER

आदिवासी-मूलनिवासी होथेगा बदनाम भइया झन भुलइहा ना...बैगा आदिवासी संघर्ष गीत

ग्राम-छुइलापानी, तहसील-गौरेला, जिला-बिलासपुर, छत्तीसगढ़ से हीरालाल बैगा से एक गीत गा रहे हैं जो आदिवासियों के अधिकार व जीविकोपार्जन के सन्दर्भ में है:
आदिवासी-मूलनिवासी होथेगा बदनाम भइया झन भुलइहा ना-
हाय हवै मौका के समान क़ानून झन भुलइहा जी-
जल-जंगल-पानी हमारा, वन अधिकार कानून साथी हमारा-
भइया तू मन झन भुलइहा गा-
हाय हवै मौका के समान क़ानून झन भुलइहा जी-
कोना-कोना इसका करते, चींटी सारी चर्चा भइया चींटी सारी चर्चा-
धोती है ना आंखी माई, झन डेरइहा ओला भइया झन भुलइहा ना-
हाय हवै मौका के समान क़ानून झन भुलइहा जी-
भूम बैगा बड़े घराना, नागा बैगा मंतर के-
भैना बैगा रैना भैना, देवार बैगा जड़ी-बूटी के-
मोल मड़हा झुरवा मैं कहथौं, रोज कमाथौं रोज गवांथौं पीढ़ी के गरीब रहथौं-
हाय हवै मौका के समान क़ानून झन भुलइहा ना...

Posted on: Jul 14, 2015. Tags: Heeralal Baiga SONG VICTIMS REGISTER

Electricity dept took back wires from Baiga village, only poles & darkness left...

Fool Singh Baiga is calling from Bijadhab village under Chaura panchayat of Kabirdham district in Chhattisgarh to say that they had recorded a message on CGnet after they got electricity connection last year. But a monthback electricity dept have taken back the wires and other equipments. Now only poles are left and they are living in dark. You are requested to call Collector@9425270044 to help Baiga adivasis. Fool Singh Baiga@7024212303

Posted on: Feb 25, 2015. Tags: ELECTRICITY FOOL SINGH BAIGA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download