किसान स्वर : खेती में पेड़ से गिरे हुए पत्तो की खाद बनाकर डालते है, उससे ही काम हो जाता है...

सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम-बड़े कमेली, ब्लॉक और जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां कन्हैयालाल केवट गाँव के किसान साथी अर्जुन, मनोज, भीमा से उनकी खेती के तौर तरीके के बारे में बात कर रहे हैं वे बता रहे है कि वे लोग प्राकृतिक खेती ही करते है और धान, कोसरा, तिल, कुल्थी, जोंदरा, घटका आदि फसले लगाते है और उसमे कोई बाहरी खाद नहीं डालते है| कभी कभी गोबर खाद डालते हैं और ज़्यादातर पेड़ के पत्ते गिरते है उन्ही को सडाकर खाद बनाते है और उसी खाद का उपयोग अपनी खेती में करते है, उनका कहना है कि उससे ही हमारा काम हो जाता है और कोई रासायनिक खाद का उपयोग नही करते है | कन्हैयालाल केवट@8225027272.

Posted on: Nov 12, 2017. Tags: ARJUN MANOJ BHIMA DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

बदली जा गंउवा के, खाका बलम तोला एकता बना के हो...भोजपुरी गीत -

जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से अर्जुन साहनी भोजपुरी भाषा में एक जनवादी गीत सुना रहे हैं :
बदली जा गंउवा के, खाका बलम तोला एकता बना के हो-
खुरपी और हंसुआ से कईली बियारी-
जिंदगी भर सुनली मलिकवा के गारी-
तब ले बनेच मोहता का बालम-
ना चाही हमरा के कोठा अटारी-
ना चाही मखमल के सिलकन के साड़ी...

Posted on: Jun 07, 2017. Tags: ARJUN SAHANI SONG VICTIMS REGISTER

दृष्टिबाधित लोगों को भी सड़क पार दूर पानी लेने जाना पड़ता है, पानी की बहुत अधिक दिक्कत है...

ग्राम-गढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दृष्टिबाधित अर्जुन गुप्ता बता रहे हैं उनके गाँव में पानी की बड़ी समस्या है. यहाँ की आबादी 250-300 है और ये सभी ग्रामीण दूर पानी लेने जाते हैं यहाँ पर एक सड़क है जिसमे दूसरी ओर पाइप लाइन है जिससे पानी लेने जाने में और दिक्कते होती है खासतौर पर दृष्टिबाधित ल्प्गों को क्योकि ये हाईवे सड़क है इसलिए इसके लिए सरपंच तथा जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया लेकिन आज तक कोई भी कारवाई नहीं हुयी है पी.एच.ई. विभाग वाले अधिकारी के सामने हाँ-हाँ कहते हैं और फिर देखने तक नहीं आते है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है. सरपंच@9644536699, जिलाधिकारी@9425903973. अर्जुन गुप्ता@9479427964.

Posted on: May 15, 2017. Tags: ARJUN GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल...राष्ट्र गीत

ग्राम-गढ़, पोस्ट-गढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अर्जुन गुप्ता एक राष्ट्र गीत सुना रहे हैं:
दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल-
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल-
आंधी में भी जलती रही गांधी तेरी मशाल-
रघुपति राघव राजा राम-
धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लडाई...

Posted on: Apr 30, 2017. Tags: ARJUN GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे घर में 3 दृष्टिबाधित सदस्य हैं, हमें सड़क पार कर पानी लेने जाना होता है कृपया मदद करें...

ग्राम-गढ़, पोस्ट-गढ़, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अर्जुन गुप्ता बता रहे हैं कि उनके घर में तीन दृष्टिबाधित सदस्य है और उनके घर में पानी की कोई भी सुविधा उपलब्ध नही है जिस कारण उन्हें पानी लेने के लिए रोड पार कर जाना पड़ता है जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, उनकी मांग है सड़क पार करके नही जाना पड़े इसलिए घर की तरफ ही पीने के पानी की व्यवस्था करे, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर महोदय के पास आवेदन भी किया था और कलेक्टर से बात भी हुई आज 3 साल बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला अत:सीजीनेट के सभी श्रोताओं से निवेदन है कि आप इन नम्बरों पर बात कर दबाव बनाऐ ताकि समस्या का समधान हो सके- जिला कलेक्टर@9425903973. अर्जुन गुप्ता@9522564454

Posted on: Apr 25, 2017. Tags: ARJUN GUPTA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download