हमारे गाँव के पास नदी में पुल नही बना, बरसात में कहीं जाना, बीमार को ले जाना नहीं होता...

ग्राम पंचायत-नवागांव, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कोमल पटेल बता रहे हैं हमारे गांव और अंतागढ़ के बीच नदी है जिसमे पुल नही बना है, आवागवन का एक ही रास्ता है, गांव में 150 घर है, बाढ़ आने पर बाजार में सामान उपलब्ध नही हो पाते, कोई बीमार हो या गर्भवती हो तो उसे स्वास्थ्य विभाग नही ले जा पाते, इसके लिए उन्होंने कई बार अधिकारियो के पास आवेदन किया, लेकिन कोई कारवाही नही हो रही है इसलिए वे सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियो से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे: CEO@9953924884. कोमल पटेल@7647943041.

Posted on: Jun 13, 2018. Tags: ANKIT PADWAR SONG VICTIMS REGISTER

हमारा तालाब सूख गया है, उसको गहरा कर देते तो मनुष्य और पशुओं दोनों को मदद होती...

ग्राम-कौडोखसगांव, पंचायत-गुलावंड, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसग़ढ) से अजीत कुमार गावड़े बता रहे है उनके गांव में 64 घर है गांव में एक तालाब है,जो सूख चुका है उसी से लोग अपने नहाने, मवेशियों को पानी पिलाने जैसी जरूरतों को पूरा करते हैं, लोगो को गर्मी के दिनों में विशेष दिक्कत होती है, इसलिए वे तालाब का गहरीकरण चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने पंचायत, कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया लेकिन उस पर कोई काम नहीं हो पा रहा है इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर अधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे: CEO@9953924884.आशीष@7647918259.

Posted on: Jun 12, 2018. Tags: ANKIT PADWAR SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई थी, बनी 2 किमी, कृपया इसकी जांच करवाएं...

ग्राम-घूमर, पंचायत-सुरवाही, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से जागेश्वर मंडावी, दयाराम हुसेंडी, पुनेश कुमार और ढपनु बता रहे हैं कि पिछले वर्ष गांव में प्रधान मंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत भैसासुर से घूमर तक 3 किलोमीटर रोड निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसको 2 किलोमीटर तक बनाकर छोड़ दिया गया है, जिसका बजट 2 करोड़ 58 हजार था, ठेकेदार मनीष गुप्ता का कहना है आगे नही बनेगा, कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिए, अधिकारी बोले पंचायत से बाकी बनाओ, निवासियों का कहना है घोटाले की जांच होनी चाहिए, कृपया जांच कराने में मदद करे: CEO@9953924884. दयाराम उसेंडी@9406283546.

Posted on: Jun 11, 2018. Tags: ANKIT PADWAR SONG VICTIMS REGISTER

हम लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए एक साल से आवेदन दे रहे हैं, पर अधिकारी ध्यान नहीं देते...

ग्राम-लामकन्हार, पंचायत-बड़े तोपाल, तहसील-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से केनहारो बाई, दसरी बाई और सूरज सतलाम बता रहे हैं कि उन्हें एक साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पा रहा है, उनकी उम्र 70 है, उन्होंने कई बार पंचायत में आवेदन दिया, संबंधित अधिकारियो के पास आवेदन दिया, पर आज तक काम नहीं हुआ, अधिकारी काम हो जाऐगा बोलकर गुमराह कर रहे हैं, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियो से बात कर निवेदन करें जिससे उन्हें वृद्धावस्था पेंशन मिल सके : सरपंच@9691078996, CEO@9953924884. अंकित पड़वार@9993697650.

Posted on: Jun 11, 2018. Tags: ANKIT PADWAR SONG VICTIMS REGISTER

3 साल पूर्व हम 40 लोगो ने नरेगा के तहत मेढ बंधान में काम किया, मजदूरी भुगतान नही हुआ...

ग्राम-जुलुमपारा, पंचायत-भैसासुर, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से कुमारी कविता नेताम, मनेसिंह दर्रो, जीवनलाल बघेल, राजवती, लता बघेल और सुरेखा बता रहे हैं रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत मेढ बंधान में 3 साल पूर्व 40 लोगो ने काम किया था, जिसका मजदूरी का भुगतान आजतक नही हुआ, सरपंच सचिव के पास आवेदन करने पर अधिकारी ध्यान नही दे रहे, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करे: सरपंच@9424150201, CEO@9953924884. कविता नेताम@7587470754.

Posted on: Jun 10, 2018. Tags: ANKIT PADWAR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download