घर घर में मचल कोहराम इ झगरा कैसे मिटे.. गीत
मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे है:
घर घर में मचल कोहराम इ झगरा कैसे मिटे-
ए भैया करे कनो इन्तेजार इ झगर कैसे मिटे-
घर घर में मचल कोहराम इ झगरा कैसे मिटे-
ए भैया करे कनो इन्तेजार इ झगर कैसे मिटे-
पापा के रोटी जुटावे के चिंता जुटावे के चिंता-
जुटावे के चिंता पापा के रोटी जुटावे के चिंता-
माई के बेटी बिहाये के चिंता बेटा बहुआये हो-
बेटा बहुआये बिना काम ए झगरा कैसे मिटे-
घर घर में मचल कोहराम इ झगरा कैसे मिटे...
Posted on: Nov 29, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
बच्चा गोद लेना कानूनी प्रक्रिया है इसे क़ानून सम्मत रूप से कर अपना और बच्चे का जीवन सँवारे...
सुनील कुमार, मुज्जफरपुर (बिहार) से विशिष्ट दत्तक ग्रहण के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप कानूनी रूप से बच्चा को गोद लेने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं| बच्चों को गोद लेना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से जैविक माता-पिता से अस्थाई रूप से अलग हो चुका बच्चा सभी अधिकारों विशेष लाभों और दायित्वों के साथ गोद लेने वाले माता-पिता के रूप में संदर्भित नये माता-पिता के पास जाकर उनका वैधिक संतान बन जाता है| किशोर न्याय बालकों की देख-रेख और संरक्षण अधिनियम दो हजार छः के अन्तर्गत किसी भी दंपत्ति बच्चा को गोद लिया जा सकता है सर्वाधिक जगहों पर छोड़े गए अथवा अस्पताल आदि से बच्चा गोद लेने से बचें । मालीघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) संपर्क नम्बर 09801434831, 09155761565, 09431012911
Posted on: Nov 28, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
हे भोले बाबा जंगल में रहने वाला...नचारी गीत
सुनील कुमार मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर,बिहार से कुछ महिलाओं से नचारी गीत सुन रहे हैं:
हे भोले बाबा जंगल में रहने वाला-
कैलाशी तेरा नाम है-
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम है-
मैं फुलवा जोरी लाऊ-
चधाऊ बड़ी प्रेम से-
हे भोले बाबा जंगल में रहने वाला...
Posted on: Nov 26, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
स्वागत में गारी सुनाओ मोरी सखियाँ सुनाओ मोरी सखियाँ...विवाह स्वागत गीत
सुनील कुमार ग्राम-मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर,(बिहार) से एक गीत जो विवाह के समय स्वागत के लिए गाली देते हुए गाया जाता है सुना रहे हैं :
स्वागत में गारी सुनाओ मोरी सखियाँ सुनाओ मोरी सखियाँ-
इस समधी भडुआ के टोपी नहीं है-
ओढनी दुपट्टा ओढ़ाओ मोरी सखियाँ-
इस समधी भडुआ के टोपी नहीं है-
साड़ी ब्लाउज पहनाओ मोरी सखियाँ-
स्वागत में गारी सुनाओ मोरी सखियाँ सुनाओ मोरी सखियाँ...
Posted on: Nov 25, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
कहार, कुम्हार, माली, कानु, पाल, बढ़ई, तुरहा, राजभर आदि को अनुसूचित जाति में शामिल करने पदयात्रा...
कर्पूरी ठाकुर स्मारक न्यास स्थल, पटना से कर्पूरी ग्राम तक हो रही पदयात्रा के बारे में बता रहे हैं सुनील कुमार | राष्ट्रीय अत्यंत पिछड़ा वर्ग, सामाजिक न्याय संघर्ष मोर्चा तथा राष्ट्रीय नाई महासभा के संयुक्त तत्वाधान में अमन का पैगाम , विश्व शांति, केन्द्र सरकार के अतिपिछड़ा वर्ग की नीतियों के विरोध में तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए एवं नाई जाति सहित कहार, कुम्हार, माली, कानु, पाल, बढ़ई, तुरहा राजभर आदि को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु मल्लाह (निषाद) विन्द, बेलदार, चाई तियर फुलवट, सुरहैया, गोढ़ी, केवट, नोनिया को अनुसूचित जाति में शामिल कराने हेतु विशाल पदयात्रा की जा रही है | अधिक जानकारी के लिए सुनील कुमार@9308571702