नेपाल के तराई इलाके सहित उत्तरी बिहार के कई जिलो में ओला वृष्टि से फसलों को भारी नुकसान...
मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार ओला वृष्टि के कारण फसलो एवं घरों को हुए नुकसान के बारे में बता रहे हैं. वे बता रहे हैं कि 20 मार्च को मुजफ्फरपुर सहित बिहार के कई जिलो और नेपाल के तराई इलाको में ओला वृष्टि हुई जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है, मुजफ्फरपुर के कटरा उराई इलाके के अलावा मधुबनी, मोतिहारी, बेतिया, सुपौल जिलों में पांच -पांच किलो की ओला वृष्टि की जानकारी प्राप्त हुई है जिससे नज़ारा काफी सुन्दर हो गया है. फसल की कसती के अलावा किसी तरह की जान की क्षति की जानकारी अब तक नहीं है। लगातार प्रकृति में काफी बदलाव के कारण इस तरह की घटनाओं को महसूस किया जा रहा है- सुनील कुमार@9308571702.
Posted on: Mar 22, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
नारी में चुरी के आरी में झुरी के बात कुछ और है...चईता गीत
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत सुना रहे है :
नारी में चुरी के आरी में झुरी के रोटी तन्दूरी के बात कुछ और है-
जाड़ में रजाई के दूध में मलाई के रिश्ता में भौजाई के बात कुछ और है-
घर में घरवाली के होठ में लाली के ससुराल में साली के बात कुछ और है-
इलेक्शन में सेशन के स्टेशन में जक्शन के मथवी के बेसन के बात कुछ और है-
अजगर में करेता के लाये में चैता के बात कुछ और है-
लालबहादुर के कैता के बात कुछ और है-
देवता गणेश के बिष्नु महेश के गायक सुनील के बात कुछ और है...
Posted on: Mar 21, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार, वो उदासी मन काहे को डरे...भजन
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक भजन सुना रहे है :
तेरा राम जी करेंगे बेडा पार-
वो उदासी मन काहे को डरे-
नैया करदे तू प्रभु के हवाले – लहर-लहर हरि आप सम्हाले-
आप ही उतारे तेरा भार – ये काबू में मजधार उसी के हाथो में पतवार उसी के – गर निर्दोष तू तो क्या डर पग-पग पर्दा फिर ईश्वर है
जरा भावना से कीजिये स्वीकार....
Posted on: Mar 21, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : जापानी इंसेफेलाइटिस के बारे में जानकारी -
जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से स्वास्थ्य कार्यकर्ता मनोज जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी
के बारे में जानकारी दे रहे है. पानी व गंदगी वाली जगह पर मच्छर पनपते हैं जिससे यह रोग होता है अगर तेज़ बुखार के साथ मुंह से झाग आए, बेहोश हो जाए और अगर चिमटी काटने से शरीर में कोई हलचल नही हो तो इससे पता चल जाता है कि रोगी जापानी बुखार से प्रभावित है. सबसे पहले रोगी को छायादार, हवा वाली जगह पर ले जाएं। शरीर से कपडे उतारकर सूती कपडे को गीला कर शरीर पर लगाये जिससे बुखार में आराम मिलता है. बुखार थोड़ा उतरते ही
तुरन्त मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाऐ जहां इसका इजाज़ मुफ्त में किया जाता है| सुनील कुमार@9308571702
Posted on: Mar 21, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
क्या गजब विज्ञान है कि बुतपरस्ती बढ़ गई...रचना
मालीघाट, जिला-मुज़फ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार नरेन्द्र जी की एक रचना सुना रहे है:
क्या गजब विज्ञान है की बुतपरस्ती बढ़ गई-
हम हुए आज़ाद लेकिन फाकामस्ती बढ़ गयी-
हो गया जबसे इजाफा ए खुदा तनख्वाह मे-
क्या बताये और जादा तंगदस्ती बढ़ गई-
अमन का पैगाम आया है यहाँ जिस रोज से-
मुजरिमों की इस शहर में एक बस्ती बढ़ गई-
ना खुदा हमने बनाया जो उन्हें तो ये हुआ-
हम किनारे पे खड़े थे और कश्ती बढ़ गई-
वो गिरे आकाश से तो और ऊँचे उठ गए-
देखते ही देखते कुछ और हस्ती बढ़ गई...