अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, इंदरावती हर पखारय तोरे पईयां...छत्तीसगढ़ी गीत -
सुनील कुमार डॉ नरेन्द्र देव वर्मा की छत्तीसगढ़ी रचना को सुना रहे है:
अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार-
इंदिरावती हर पखारय तोरे पईयां-
महूं विनती करव तोर भुँइया-
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया-
(अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार-
इंदिरावती हर पखारय तोरे पईयां-
महूं विनती करव तोर भुँइया-
जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मईया...
Posted on: May 22, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
सजना से पूछे बुद्धन के मतारी...भोजपुरी गीत -
मालीघाट, जिला-मुज्जफरपुर, (बिहार) से सुनील कुमार जी विभाकर तिवारी और साथियों के साथ एक भोजपुरी गीत सुना रहे है :
सजना से पूछे बुद्धन के मतारी-
सजन तानी सुनला बात पोछातानी-
कईसन अश्लील गीत दुअरा में बाजे-
अईसन-अईसन गीत हमरा टीको न छाजे-
गीत बारे गावत कि देत बारे गारी-
बड़ा शौक़ीन बने कैसेट बनवाले-
गुड्डू बिजली रानी के कैसेट बनावेला-
सुनेलि तोर बहिनी सुनेलि तोर महतारी-
सजना से पूछे बुद्धन के मतारी... सुनील कुमार@9308571702
Posted on: May 21, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
भात इकाई भात, भात इकाई भात, भात दुनु दाल...चावल पर कविता -
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) से सुनील कुमार एक कविता सुना रहे है :
भात इकाई भात, भात इकाई भात, भात दुनु दाल-
भात तिया तरकारी, भात चौका चटनी-
भात पचे पापड़, भात छके छाच-
भात सते सतुआ, भात अठे आचार-
भात नवा निमकी, भात दहाई दही-
और सब भोजन सही...
Posted on: May 20, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
ये फैसले का वक्त है, तू आ कदम मिला...संघर्ष गीत -
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से विभाकर तिवारी एक क्रान्ति गीत सुना रहे हैं :
ये फैसले का वक्त है, तू आ कदम मिला-
ये इम्तहान सत्य है तू आ कदम मिला-
हर दिशा से भोर से सूरज निकल रहे-
आसमा में लाल फरेरे मचल रहे-
मुक्ति कारवां से कारवान मिल रहे – तू बोल किसके साथ है तू आ जरा बता – ये फैसले का वक्त...
कैद में पड़ी हुई जमी बुला रही
खींचती हुई ये मशीने बुला रही
ये जंग इन्कलाब है, तू आ लहू मिला
ये फैसले का वक्त...
गा रही अँधेरी रात में दिए की लौ
इस जहाँ से अंधकार को समेट दो
हर ओर जिंदगी की रौशनी बिखेर दो
ये जिंदगी का गीत है जिन्दा लबों से गा
ये फैसले का वक्त है, तू आ कदम मिला...
Posted on: May 19, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
जब देश में महिलाएं राजनीति में आएंगी, उनका सशक्तिकरण होगा तभी देश और समाज बदलेगा...
जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार जिले में हो रहे नगर निगम चुनाव् के बारे में एक महिला प्रत्याशी मधु श्रीवास्तव से बातचीत कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं की अच्छी भागीदारी हो रही है इसमें महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों से मदद मिल रही हैं ऐसे ही एक सीट से मधु जी उनसे कह रही हैं की जो भी निचले वर्ग के लोग हैं हम उनके साथ काम करना चाहते हैं ,उनकी समस्याएं जैसे राशन कार्ड,पानी आदि में उनकी सेवा करना चाहते हैं, वे कह रही हैं कि जब देश में महिलाओ का सशक्तिकरण होगा तभी देश और समाज बदलेगा इस बदलाव के लिए मधु जी सरकार को धन्यवाद दे रही है.सुनील कुमार@9308571702