भूमि पट्टा के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं, अधिकारियों ध्यान नहीं देते....मदद की अपील-
ग्राम-ओडडुगूडेम, पंचायत-उप्पुसाका, तहसील-बुरगमपहाड़, जिला-भद्रादी कोठागुड़ेम (तेलंगाना) से बोल्लि क्रिष्णमूर्ति बता रहे हैं| वे लोग गाँव में कई साल से निवास कर रहे हैं| गाँव में 40 घर है| और किसी के पास भूमि पट्टा नहीं है| निवासी भूमि पट्टा के लिये अधिकारियों के पास कई बार आवेदन दे चुके हैं| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिये वे परेशान होकर सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. बोल्लि क्रिष्णमूर्ति@9849890494.
Posted on: Aug 25, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA
जमीन पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं देते....मदद की अपील-
ग्राम-जिन्नेगट्टा, पंचायत-उप्पुसाका, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से ताटि धान्येलु बता रहे हैं| हम काफ़ी सालों से यहां रह रहे है| लेकिन जमीन का पट्टा नहीं मिला है| हमारे गाँव में एक एक आदमी के पास 2,3 एकड़ जमीन है| पट्टा के लिए कलेक्टर, पी.ओ के पास आवेदन पत्र देते हैं| लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978, भद्राचलम PO@9490157005. ताटि धान्येलु@9704661825.
Posted on: Aug 24, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA
पानी के लिये आवेदन देते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं है...मदद की अपील-
गॉंव-गोपालपुरम, पंचायत-नगिरिपेटा, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्राद्री कोत्तागूडेम (तेलंगाना) से ताटि सत्यावति बात कर रही हैं| हमारे गॉंव में 65 घर हैं, हम 20 सालों से यहाँ रह रहे हैं| हमारे गॉंव में पानी की समस्या है| पानी की समस्या के लिए अधिकारियों को पास आवेदन पत्र दिया थे| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है|इस समस्या के समाधान के लिये दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. वर्सा सत्ती राजू@9963012229.
Posted on: Aug 23, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARAYANA PROBLEM TELANGANA
सड़क बनवाने के लिये आवेदन देते हैं, लेकिन कारवाही नहीं होती...मदद की अपील-
गॉंव-गोपालपुरम, पंचायत-नगिरिपेट, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्राद्री कोत्तागूडेम (तेलंगाना) से सरपंच बता रहे हैं| गॉंव में 60 घर है| अभी तक रोड नहीं बना है|अधिकारियों के पास रोड की समस्या के लिये आवेदन दिये थे| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिये वे सीजीनेट के सभी श्रोताओं से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978, प्राजेक्ट अधिकारी (PO)@9490157005. वर्सा सत्ती राजू@9963012229.
Posted on: Aug 23, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBLEM TELANGANA
भूमि पट्टा के लिये आवेदन देते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं है....मदद की अपील-
गॉंव-गोपालपुरम, पंचायत-नगिरिपेटा, तहसील-बूर्गमपाड, जिला-भद्राद्री कोत्तागूडेम (तेलंगाना) राज्य से वर्सा सत्तिराजू बता रहे है| हम यहाँ 20 सालों से रह रहे है| लेकिन जमीन का पट्टा अभी तक नहीं मिला है| अधिकारियों को जमीन का पट्टा के लिये आवेदन पत्र देते हैं| लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है| इसलिये सीजीनेट के सभी श्रोताओं से निवेदन है| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. वर्सा सत्तिराजू@9963012229.