गाँव में बिजली के लिए आवेदन करते हैं, अधिकारी ध्यान नहीं...मदद की अपील-
ग्राम-एर्रगुनट, पंचायत-उप्पुसाका, तहसील-पिनपाका, जिला-भद्राद्री कोठागुडम (तेलंगाना) से बडिसा चंदु बता रहे हैं| वे 20 सालों से रह रहे हैं| लेकिन गाँव में बिजली नहीं है| जिसके कारण बहुत परेशानी होती है| समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन दिया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है|इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9553349285, PO@9490157005. संपर्क नंबर@7893778321.
Posted on: Sep 05, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARENDRA PROBLEM TELANGANA
भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती है...मदद की अपील-
ग्राम-सिंगारम, पंचायत-मोसलिमडूगु, तहसील-भुर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से करका रामुल बता रहे हैं| वे 50 सालों से वहां रह रहे हैं, लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है| तहसीलदार के पास कई बार समस्या को लेकर आवेदन किये हैं| लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं| इसीलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये गये नंबरों पर तहसीलदार से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. संपर्क नंबर@7893778321.
Posted on: Sep 04, 2019. Tags: NARENDRA PODIYAM PROBELM TELANGANA
घर समस्या के लिये आवेदन पत्र दिये गये है...ध्यान नहीं...मदद की अपील करे-
ग्राम-रामापुरम, पंचायत-मुसलामडुगु,तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्राद्रीकोठगुडम (तेलंगाना) से गोब्बिली ईश्वरी बता रहे है कि, हम यहाँ 30 सालों से रह रहे हैं|हम कूली काम करके जिन्दा रहे हैं|हमको अच्छावाले घरों नहीं है|इस समस्या के समाधान के लिये अधिकारियों के पास आवेदन पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है|इस नंबर पर फ़ोन कर के मदद की अपील करे | सरपंच@ 8897791529 धन्यवाद...|
Posted on: Sep 03, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARENDRA PROBLEM RAMAPURAM TELANGANA
बोरिंग के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...कृपया मदद करें-
ग्राम-चंदेल रामापुरम, मंडलम-भुरगुमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से पायम मंगय्या बता रहे हैं| वे सालों से वहां रह रहे हैं| उनके पास खेती करने के लिये बोरिंग की सुविधा नहीं हैं| जिससे खेती में सिंचाई करने के लिये पानी की समस्या होती हैं| इस समस्या के निराकरण के लिये उन्होंने ITDA, PO के पास कई बार आवेदन दिया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रीताओं से निवेदन कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346976. संपर्क नंबर@7893778321.
Posted on: Sep 03, 2019. Tags: BHADRADI KOTHGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBLEM RAMAPURAM TELANGANA
अधिकारी सर्वे करते हैं, लेकिन आगे काम नहीं होता..मदद की अपील-
ग्राम-मर्रिगुंट, पंचायत-मुसलिमडूग, तहसील-भुर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगूडम (तेलंगाना) से पायम सत्यम बता रहे हैं| मुसलिमडगु गाँव में उनका जमीन है| अधिकारी गाँव का सर्वे कर चुके हैं| लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं| सत्यम के पास 5 एकड़ जमीन है| वे अकेले ऐसे नहीं हैं| गाँव के 40 लोगों को जमीन पट्टा अभी तक नहीं मिला है| कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किये हैं| लेकिन सुनावाई नहीं हो रही हैं| इसीलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये नंबरों पर अधीकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : तहसीलदार@9701346978. संपर्क नंबर@9989462784.