आई ऋतु जब बसंत की, तन मन सब खिल उठा...कविता-
बड़वानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार एक कविता सुना रहे हैं :
आई ऋतू जब बसंत की तन मन सब खिल उठा – तरु-तरु, डाली-डाली, अंग-अंग महक उठा – आई ऋतू जब बसंत की कोयल छिपकर आमो के पत्तो में – मनहोर गजल सी कूकती सबके मृदुल ह्रदय को छू गई – प्रकृति ने सिंगार है किया आज रंग बिरंगे महकते फूलो से – सामने पड़े है मोर किसानो में है उत्साह का शोर – मिल गया श्रम का मोल होली धुरेड़ी में सब मग्न हुए...
Posted on: Dec 13, 2017. Tags: SONG SURESH KUMAR VICTIMS REGISTER
गगन-गगन तेरा यश फहरा...देशभक्ति कविता -
जिला-बड़वानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार एक कविता सुना रहे है जो भारत देश पर आधारित है:
गगन-गगन तेरा यश फहरा-
पवन-पवन तेरा बल गहरा-
क्षितिज जल नभ पर डाल रहे हिंडोले-
चरण-चरण तुम चरण सुनहरा-
वो ऋषियों के देश प्यारे भारत देश...
Posted on: Oct 26, 2017. Tags: SONG SURESH KUMAR VICTIMS REGISTER
किसान स्वर : गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग कर कीटनाशको से फसलो का इलाज और बचाव...
बड़वानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार गाय के मूत्र और गोबर का उपयोग कर फसलो को बीमारी से बचाने के उपाय बता रहे हैं, ये बता रहे हैं कृषि में ‘’अमृत पानी” का उपयोग करना चाहिए इसे बनाने के लिए गाय का गोबर 10 किलो, गाय का मूत्र 10 लीटर और 1 किलो गुड़ को मिलाकर मटके में सात दिन तक बंद कर रखे इसका प्रयोग करने के लिए 1 बीघा जमीन पर 200 लीटर पानी में घोलकर 24 घंटे बाद छिड़काव करें या सिंचाई में पानी के सांथ छोड़ दें, दूसरा दवा है ‘’शक्ति संचार” इसके लिए 1 लीटर देशी गाय का दूध 15 लीटर पानी में मिलाकर पौधे में फूल आने पर छिड़काव हफ्ते में तीन बार करें, तीसरी दवा है ‘’सुदर्शन चक्र” सफेद मच्छर के लिए 5 गाय दूध का छांछ ताम्बे के बर्तन में ढक कर रखे. सात दिन बाद 50 लीटर पानी में मिलाकर छान ले और पपीता मिर्च अदि सब्जियों पर इसका हफ्ते में दो बार छिड़काव करें। चौथा दवा ‘’सुरक्षा कवच” फसल को नुकसान पहुँचाने वाली इल्ली कीड़ा के लिए अर्कनीम, सीताफल के रस, धतूरा, लहसुन सभी को 50 ग्राम गौ मूत्र 20 लीटर पानी में 20 दिन तक रखे फिर इसे उबालकर छान ले और 10लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें | सुरेश कुमार@9669682196.