गाँव में बिजली नहीं है, अधिकारी ध्यान देते...मदद की अपील-
ग्राम-चिंतकुंटा, पंचायत-मोते, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से साल्मन बता रहे हैं, गाँव में बीजली नहीं है| जिसके कारण लोगो को दिक्कत होती है| रात को अंधेरे में रहना पड़ता है| इस समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया | लेकीन सुनावाई नहीं हो रही है| इसीलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9849238765. संपर्क नंबर@9100262544.
Posted on: Sep 09, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PROBLEM SAALMAN TELANGANA
बारिश में सड़क पर कीचड़ हो जाता है, समस्या को हल कराने में मदद करें-
ग्राम-चिंतकुटा, पंचायत-मोते, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से साल्मन बता रहे है, कि हमारे गाँव में रोड नहीं है, बारिस के समय गाँव में कीचड़ होता है| हास्पीटल जाने में दिक्कत होती है| समस्या के निरकरण के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किये, लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सभी साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9849238765. संपर्क नंबर@9100262544.
Posted on: Sep 08, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PROBLEM SAALMAN TELANGANA
रोड के लिये आवेदन देते हैं, लेकिन काम नहीं होता...मदद की अपील-
ग्राम-चिंताकुंटा, पंचायत-मोते, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगूडम (तेलंगाना) से मडावी रामा बता रहे है, गाँव में कच्ची सड़क है|, जिससे बारिश में कीचड़ हो जाता है| आने जने में बहुत दिक्कत होती है| वाहनों का निकलना मुश्किल होता है| उन्होंने समस्या को हल कराने के लिये विधायक के पास आवेदन किया, संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@9849238765. संपर्क नंबर@9100262544 .
Posted on: Sep 07, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM PODIYAM NARENDRA PROBELM TELANGANA
जमीन पट्टा के लिए तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रहा हैं...
गाँव-चिंतकुंटा, पंचायत-मोते, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगूडम (तेलंगाना) से गाँव के मुख्य बता रहे है की हम इस गाँव में 30 सालों से रह रहे हैं लेकिन अभी तक किसी को जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं | हमको बहुत दिक्कत होता हैं, जमीन पट्टा के लिए तेलंगाना सरकार कोई मदद नहीं कर रहा हैं | जमीन पट्टा के लिए अधिकारियों को आवेदन भी किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किये |इसीलिए सीजीनेट साथियों से मदद करने की अपील कर रहे हैं | सरपंच@984923765. ग्रामीण@9100262544.
Posted on: Sep 07, 2019. Tags: PODIYAM NARENDRA PROBLEM TELANGANA KUMAR
नानो वयनानो कल्लो निन्ना केल्लायो ...गोंडी गीत-
ग्राम-चिन्तलापाडु, पंचायत-रेगला, तहसील-करकागूडम, जिला-भद्राद्री कोठागुडम
(तेलंगाना) से इरपा लक्ष्मी, पूनेम पूजा गोंडी भाषा में एक गीत सुना रहे हैं :
नानो वयनानो केल्लो निन्ना केल्लायो-
नानो वयनानो केल्लो निन्ना केल्लायो – नानो वयनानो निम्मला वय्या नानोयो – नानो वयनानो वय्या-
नानो ननोयो भूमि बाता दोरोको वय-
नानो वयनानो भूमि बाता दोरोको यो...