भूमि पट्टा के लिए अधिकारियों के पास कई बार आवेदन पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही...कृपया मदद करे-
ग्राम-मामिलागूडेम, पंचायत-चेपरालापल्ली, तहसील-मुलाकालपल्ली, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) भारत देश में ग्राम पंचायत की ज़मीन का का़फी महत्व है. ग्राम पंचायत की ज़मीन अक्सर कई कामों के लिए पट्टे पर दी जाती है. कृषि, खनन या नवनीकरण के लिए. ऐसे में यह जानना बहुत ही जरूरी. वास्तव में कितनी ज़मीन किसे और कब तक के लिए पट्टे पर दी गई है.पर ऐसा नही है अभी भी भारत के कुछ इलाकें भूमि पट्टाहिन बता रहे है संतोष भूमि पट्टा नही मिलने की समस्या बता रहा है कई वर्ष बीत गया इस जगह पर निवास करते हुए| जमीन पट्टा समस्या को कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई सूनावाई नहीं हैं| इसलिए सीजीनेट स्वर वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं. सरपंच@8374033228. संपर्क@9573808621.
Posted on: Sep 26, 2019. Tags: NARENDRA KUMAR PODIYAM PROBLEM TELANGANA
सड़क बनवाने के लिए कई बार आवेदन किया गया कोई सुनवाई नही.... कृपया मदद करे-
ग्राम-उर्लादोसापल्ली, पंचायत-कृष्णासागर, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगुडम (तेलंगाना) से पद्दम राजू बता रहे है सड़क की समस्या हम काफ़ी सालों से यहाँ रह रहे हैं लेकिन अभी तक हमारे गाँव में तेलंगाना सरकार सड़क नहीं बनाये इसलिए आने-जाने बहुत दिक्कतो का सामना करना पढ़ता है. इससे कही ज्यादा बारिस के समय में परेशानी होती है इस समस्या को अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया गया लेकिन कोई सुनावाई नहीं किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से अपील की अपील कर रहे हैं. सरपंच@9989546904. संपर्क@9440638508.
Posted on: Sep 25, 2019. Tags: NARENDRA PODIYAM PROBLEM TELANGANA
अल्ले नानो बोल्ला नानो...गोंडी गीत-
ग्राम-एर्राबोर, पंचायत-दंतालबोर, तहसील-पालवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से आदिवासी महिलायें एक गोंडी गीत सुना रही हैं :
अल्ले नानो बोल्ला नानो-
नानो नानो वै नानो-
वया कोया कोया नार्दे ईंदि चले मयोयो-
नानो नानो वै नानो-
नानो अल्ले नानो बोल्ला नानो-
वया कोया कोया नार्दे ईंदि चले मयोयो नानो नानो वै नानो...
Posted on: Sep 24, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM GONDI MADAVI HIRESH SONG TELANGANA
जमीन पट्टा के लिये आवेदन देते हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-पोलावारम, पंचायत-वेपालागड्डा, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम तेलंगाना से पोडियम शिवशंकर बता रहे हैं, हम काफ़ी सालों से रह रहे हैं, लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है, हमारे गाँव में एक एक आदमी के पास 2,3 एकड़ जमीन है, इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास आवेदन करते हैं, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे है, दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : तहसीलदार@9989753825. संपर्क नंबर@9951326011.
Posted on: Sep 24, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM NARENDRA KUMAR PODIAM PROBLEM TELANGANA
20 साल से जमीन पट्टा के लिये आवेदन कर रहे हैं, सुनवाई नहीं होती..मदद की अपील-
ग्राम-पालवेंचा, पंचायत-दंतालबोर, तहसील-बुरगुमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से अशोका बता रहे है, हम छत्तीसगढ़ से सल्वा जूडुम के समय डर से तेलंगाना में आकार बसे थे, तब से रह रहे हैं, 20साल हो चुके हैं, छत्तीसगढ़ में सल्वा जूडुम के कारण मारना, घरों को जलाने जैसी समस्या के करण अपने जगह को छोड़ दिये, उन्होंने कई बार भूमि पट्टा के लिये आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं , दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : PO@9490157005. संपर्क नंबर@9347102990.