राधा जी को घमंड हो गया कि श्री कृष्ण मुझे बहुत प्यार करते हैं...कहानी-
एक बार राधा जी को घमंड हो गया कि श्री कृष्ण उन्हें बहुत प्यार करते हैं, इस बात पर ध्यान देते हुए, कृष्ण सोचे कि घमंड करना अच्छी बात नही है, इसे तोड़ना जरुरी है, तब उन्होंने राधा जी को वन घूमने जाने के लिए कहा और दोनों वन की ओर चल पड़े, चलते-चलते राधा जी का पैर दुखने लगा, तब उन्होंने थोड़ा देर बैठने की कहा पर कृष्ण जी ने थोड़ा और चलने को कहा और चलने लगे चलते-चलते उनके पैर का दर्द बढ़ गया तब राधा जी ने कहा अब मै नही चल पाऊँगी, कृष्ण जी ने कहा मेरे पीठ पर सवार हो जाओ, जैसे ही राधा जी सवार होने की कोशिश किये, कृष्ण जी विलुप्त हो गए और राधा जी गिरकर रोने लगी, तब वे समझ गई कि कृष्ण जी उनके घमंड को तोड़ने के लिए ये कर रहे थे, इसलिए कहते हैं घमंड नही करना चाहिए|
Posted on: May 08, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
राधा ने कहा श्री कृष्ण के लिए चाहे जितनी बार नर्क जाना पड़े, जाना चाहूंगी...कहानी
भगवान कृष्ण राधा जी को बहुत प्रेम किया करते थे, जिसे देख कृष्ण की पटरानियाँ बहुत जलती थी, आखिर राधा से इतना प्रेम क्यों, एक बार की बात है श्री कृष्ण को सिर दर्द बहुत कर रहा था. इस पर कृष्ण ने पटरानियो से कहा आप अपने पैर से मेरे सिर को दबाए जिससे मेरा सर दर्द ठीक हो जायेगा, सभी रानीयाँ घबरा गई, यदि हम श्री कृष्ण को पैर से सर दबायेंगे तो सीधे नर्क जायेंगे, नर्क के डर से वह पीछे चली गई और सर नहीं दबाया. कृष्ण का दर्द बढता जा रहा रहा था, जब राधा को यह बात पता चली तो दौड़ी चली आई, अपने पैर से सर दबाने लगी, और दर्द ठीक हो गया, इसको देखते हुए रानियो ने राधा को बुलाकर बहुत डाट लगाई, बोला तुम नर्क जावोगी तब राधा ने मुस्कुराते हुये उनसे कहा, अगर श्री कृष्ण के लिए नर्क भी जाना पड़े तो एक बार नही चाहे जितनी बार नर्क जाना पड़े, जाना चाहूंगी.
Posted on: May 05, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
बलात्कार जैसी घटनाओं का विरोध होना चाहिए, ना कि हम मूकदर्शक बन कर देखते रहे...
जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) से सुनील कुमार बता रहे है जिस प्रकार आये दिन बलात्कार की घटनाएँ हो रही है जिसको लेकर सरकार ने कड़ा कदम उठाना चाहिए परन्तु सरकार भी ऐसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने की बजाय लीपा पोती का काम करती है, जब बलात्कार जैसी घटना होती है तो तुरंत पुलिस द्वारा FIR लिखना चाहिए परन्तु पीड़ित महिला की बात नहीं सुनते है, कही पर छोटी बच्ची से रेप किया जाता है. रोज़ घटनाए घट रही है| आज समाज को जागृत होने की जरुरत है ऐसी घटनाओं का विरोध होना चाहिए ना कि मूकदर्शक बन कर देखते रहे अन्यथा यह किसी दिन हमारे घर हमारे परिवार के साथ भी हो सकती है
Posted on: Apr 16, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
हमार बात हमार गीत हमार सरोकार...सामुदायिक रेडियो पर गीत
ग्राम-धनगांव, जिला-बलरामपुर, छत्तीसगढ़ से सुनील कुमार सावन रेडियो पर आधारित एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं:
हमार बात हमार गीत हमार सरोकार-
सामुदायिक रेडियो पर हर बार-
सावन रेडियो सामुदायिक रेडियो-
हमार सरोकार-
संस्कृति बचावा, परंपरा बचावा-
संरक्षण का माध्यम है-
सावन रेडियो सामुदायिक रेडियो-
हमार सरोकार-
सुन तो गोइया रे सावन रेडियो-
बलरामपुर के खबर पइबू-
गीत के सुनबू खबर के पइबू-
मोबाइल के मिस कॉल से...
Posted on: Apr 15, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
ओला वृष्टि से किसानो को भारी नुकसान: पर्यावरण को बेहतर बनाने अभियान चलाने की जरूरत...
अभी हाल ही में जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) के कई क्षेत्र में भारी वर्षा और ओला वृष्टि से लोगो को काफी नुकसान हुआ है, पहली बार मुजफ्फरपुर में ऐसा नजारा सामने आया है जिसमे हृदयाघात से लेकर मानसिक संतुलन खोने की स्थिति हो गई है, किसानो की साल भर की मेहनत बेकार हो गई है, खेतों मे बर्फ ही बर्फ, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह से लेकर कई कार्यो में लोगों को आर्थिक समस्याएं होंगी, समय रहते पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया गया तो दिन पर दिन कठिनाईयां बढ़ती जाएगी, जिस तरह हम लोग सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए जागरूकता अभियान चलाते है, उसी तरह पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए भी तीव्र गति से अभियान चलाने की जरूरत हैं तभी हम प्राकृतिक कहर से बच सकते हैं...