सलवा जुडूम के कारण विस्थापित आदिवासी तेलंगाना में आकर कर रहे है खेती, जमीन पट्टे की समस्या...कृपया
ग्राम-सीतारामपुरम, तहसील-पाल्वंचा, (तेलंगाना ) से मुचाकी दूले जमीन पट्टा की समस्या बता रही बता रहे हैं| गाँव घर इसके पूर्व सितरामपल्ली छत्तीसगढ़ में था, जो की सलवा जूडूम प्रताड़ना के कारण तेलंगाना आ बसे और यह आकर खेती का काम शुरू कर अपनी जीवनयापन कर रहे है| इस स्थिति में जमीन पट्टा नही होने से समस्या का एक कारण बन गया इसके लिए कई बार पी.ओ. के पास भद्राचलम में आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किए इसलिए सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं. दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. पी.ओ.@9490157005. संपर्क@8688088244.
Posted on: Sep 30, 2019. Tags: MADAVI HIRESH SITAPURAM TELANGANA
बता रहे है भूमि पट्टा के लिए दिए आवेदन कोई कार्यवाही नही...कृपया मदद करे-
ग्राम-मामिला गूडेम, पंचायत-चापराला पल्ली, तहसील-मिलाकला पल्ली, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से मडावी अड़मा जमीन पट्टा समस्या के बारे में बता रहे हैं| 5 एकड़ जमीन पर कार्य कर रहे है| लेकिन अभी तक तेलंगाना सरकार जमीन का पट्टा नहीं दिला रहे है, इस समस्या को कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन कोई कार्यवाही कर रहे है| इसलिए सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@8374033228. संपर्क@9963600274.
Posted on: Sep 29, 2019. Tags: PODIYAM NARENDRA KUMAR TELANGANA PROBLEM
आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए दिए आवेदन कोई निराकरण नही...कृपया मदद करे
ग्राम-बोनागिरी, पंचायत-रामप्पवारम, तहसील-कुकुनुरु, जिला-पश्चिम गोदावरी (आन्ध्रप्रदेश) से आदिवासी महिला बता रही है यह गाँव बसे करीब 20 साल हो गया जहां अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र भवन संचालित नही किये जानकारी के अनुसार इस गाँव में करीब 50 से अधिक की संख्याओं में बच्चे है जिन्हें पढाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु आंध्रप्रदेश सरकार को आवेदन किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही कर रहे है वर्तामान समय में आस-पास कोई आंगनबाड़ी नही जिसे वह पढ़ाई करने के लिए भेजे जाए| इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है. विधायक@9849855444. तहसीलदार@9482362623. संपर्क@9866800925.
Posted on: Sep 28, 2019. Tags: NARENDRA KUMAR PROBLEM TELANGANA
भूमि पट्टा के कई बार आवेदन दिए पर कोई कार्यवाही नही किये...कृपया मदद करे-
ग्राम-वेपलागड्डा, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगुडम (तेलंगाना) से कुंजाम चिन्ना बता रहे है भूमि पट्टा का समस्या है. भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां फसल उत्पादन के लिए जमीन का होना आवश्यक और इससे कही ज्यादा हितग्राहियों के पास भूमि पट्टा होना भी बहुत ही जरुरी है| पिछले 50 सालों से यहां रहकर अपनी जीवन यापन चला रहे है लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला हैं| इस समस्या को अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किये है. इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं. तहसीलदार @9701346976. संपर्क@9989753825.
Posted on: Sep 27, 2019. Tags: NARENDRA KUMAR PROBLEM TELANGANA
तेलंगाना राज्य से बांसुरी के धुन सुनिए, सीजीनेट स्वर के साथ...
ग्राम-मामिलागूडेम, पंचायत-चापरालापल्ली, तहसील-मुलाकलापल्ली, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से पद्दम बांसुरी की धुन सुना रहा है| ज्यादातर बांसुरियों को संगीतकार या वादक ओठ के किनारों से बजाता है| बांसुरी एक खुली नलिका का यंत्र होती है जिसे मुंह की वायु निकालकर बजाया जाता है.