रेला रेला रेला तेला रेला रे रेला...गोंडी गीत-
ग्राम-रामापुरम (तेलंगाना) से पोडियाम नरेन्द्र कुमार एक गोंडी गीत सुना रहे हैं :
रेला रेला रेला तेला रेला रे रेला-
रेला रेला रेला तेला रेला रे रेला-
वर्रा यव्वा वर्राले नीमा इला वर्राले-
वर्रा यव्वा वर्राले नीमा इला वर्राले...
Posted on: Oct 05, 2019. Tags: GONDI PODIYAM NARENDRA RAMAPURAM SONG TELANGANA
जमीन पट्टा के लिए आवेदन किये लेकिन कोई ध्यान नहीं...मदद की अपील-
ग्राम-मामिलगूडेम, पंचायत-चेपरालापल्ली, तहसील-मुलकालापल्ली, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से पद्दम राजु जमीन पट्टा समस्या के बारे में बता रहे हैं 2005 में सुरक्षाकर्मी एंव नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ को देख डर कर मामिलगूडेम गाँव के लोग तेलन्गाना राज्य में जाकर शरण लिए और अपने पालतू पशु जानवरों को भी वही छोड़ आये| घास-फूस से कच्चा मकान बनाकर यह रह रहे है करीब 20 एकड़ जमीन लगभग 45 परिवार मिल कर खेती का काम करते है जिसका अभी तक भूमि पट्टा नही मिला है. जमीन के लिए भद्राचलम P.O. के पास आवेदन किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किये जमीन पट्टा के लिए बहुत परेशान हो रहे हैं | इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद करने की अपील कर रहे है. सरपंच@8374033228. संपर्क@9963812749.
Posted on: Oct 04, 2019. Tags: PADDAM RAJU TELANGANA PROBLEM
रोड की समस्या बता रहा है आवेदन किये कोई कार्यवाही नही किये...कृपया मदद करे-
ग्राम-कोयागट्टा, पंचायत-भंड्रेयगोंडा, यह्सील-पाल्वंचा, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से मडकम भद्रय्या बता रहे हैं. रोड की समस्या बता रहा है. गाँव से मेन रोड करीब एक किलोमीटर दूर बहुत ही ख़राब है. जहा आने-जाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जाने की बात आये तो यह रोड एक समस्या का कारण बन जाता है. रोड से संबधित अधिकारीयों को कई बार जानकारी एंव निवेदन किये परन्तु कोई निराकरण नही किये |इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को मदद की अपील कर रहे है. दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें. सरपंच@9704934288. संपर्क@9347014716.
Posted on: Oct 03, 2019. Tags: MARKAM BHADRYA TELANGANA PROBLEM
वन भूमि पट्टा के लिए किये आवेदन कोई कार्यवाही नही...कृपया मदद करे-
ग्राम-रामापुरम, पंचायत-मुसला मडुगु, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से इर्पा नागेश्वाराव जमीन पट्टा समस्या के बारे में बता रहा हैं| लगभग 20 सालों से 3 एकड़ जमीन काट के काबिज कर काम कर रहे हैं| जमीन पट्टा के लिए अधिकरियों के पास कई बार आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किये और जमीन पट्टा के लिए सर्वे भी किया लेकिन सुनावाई नहीं है. इसलिए सीजीनेट स्वर साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं. दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. सरपंच@8897791629. संपर्क@9133866305.
Posted on: Oct 02, 2019. Tags: PODIYAM NARENDRA PROBLEM RAMAPURAM TELANGANA
विस्थापित आदिवासी तेलंगाना में आकर कर रहे है खेती, जमीन पट्टा की समस्या...
ग्राम-मामिलागूडेम, पंचायत-चापराला पल्ली, तहसील-मुलकाला, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से पद्दम रामू जमीन पट्टा की समस्या बता रहे हैं, छत्तीसगढ़ जिला सुकमा तहसील कोंटा थाना गोल्लापल्ली ग्राम कोर्रासगुडा का मूल निवासी इस समय स्थगित कर तेलंगाना आ बसे और यह आकर खेती का काम शुरू कर अपनी जीवनयापन कर रहे है| इस स्थिति में जमीन पट्टा नही होने से समस्या का एक कारण बन गया इसके लिए कई बार पी.ओ. के पास भद्राचलम में आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही किए इसलिए सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं. दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें.सरपंच@8374033228. VRO@9110529692. संपर्क@9963812749.